×

Gorakhpur News: अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटरो व प्राइवेट हॉस्पिटलों का है भरमार, नही है किसी का खौफ सरेआम चलते है यहां अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर

Gorakhpur News: अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटरो व प्राइवेट हॉस्पिटलों का है भरमार, नही है किसी का खौफ सरेआम चलते है यहां अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर

Gorakhpur News: अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटरो व प्राइवेट हॉस्पिटलों का है भरमार, नही है किसी का खौफ सरेआम चलते है यहां अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर

गोरखपुर। सहजनवा गोरखपुर जनपद के सहजनवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पाली ब्लॉक,पिपरौली ब्लॉक,सहजनवा ब्लॉक, क्षेत्रो में,घघसरा,जैत पुर,भीटी रावत, हरपुर,गीडा, सहित तमाम जगहों पर धड़ल्ले से अवैध तरह से संचालित हो रहे हैं प्राइवेट अस्पताल, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर,वही वही यम रूपी डॉक्टरों का हौसला दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है।

Gorakhpur News: अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटरो व प्राइवेट हॉस्पिटलों का है भरमार, नही है किसी का खौफ सरेआम चलते है यहां अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर

और हर रोज एक नए अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी,और प्राइवेट अस्पतालों, का खुलना आम बात हो चुका है। लगभग महीनों से अखबार के सुर्खियों में सहजनवा तहसील क्षेत्र के अवध तरह से अस्पताल डायग्नोस्टिक सेंटर, अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी, संचालित  करने वाले यह डॉन दाऊद इब्राहिम बने बैठे हैं। इन्हें किसी अधिकारी का कोई डर नहीं।

Gorakhpur News: अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटरो व प्राइवेट हॉस्पिटलों का है भरमार, नही है किसी का खौफ सरेआम चलते है यहां अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर

यह अपनी मर्जी का मालिक होते हैं।  सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को हर महीने में बड़ा मुनाफा होता है इसीलिए जिम्मेदार अवैध कारोवारीयो पर मेहरबान दिखाई देते हैं।

और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ टाल मटोल करते हैं। वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अगल बगल के थोड़ी ही दूरी पर लगभग 1 से 2 किलोमीटर के दायरे में जगह-जगह अवैध प्राइवेट अस्पताल अवैध तरह से संचालित हो रहा है।

और अवैध पैथोलॉजी लैब खोली गई और इनकी संख्या में तेजी से इजाफा भी होता जा रहा है। बिना रजिस्ट्रेशन हुआ अधिकृत मान्यता न होने के बावजूद संचालित हो रही है दर्जनों  से अधिक की संख्या में पैथालॉजी व लैब संचालित हो रहा है वहीं कुछ लैब टेक्निशियनों द्वारा भी पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड लैब चलाए जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जाता है। 

Gorakhpur News: अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटरो व प्राइवेट हॉस्पिटलों का है भरमार, नही है किसी का खौफ सरेआम चलते है यहां अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर

वही सरकारी अस्पतालों पर सुबह से ही दलालों का ताता लगा रहता है आते ही मरीजों को अपने-अपने अवैध पैथोलॉजी,अल्ट्रासाउंड सेंटर,व अवैध प्राइवेट हॉस्पिटल, लैब पर मरीज को और बरगला बहला फुसलाकर कर  ले जाने के फिराक में इधर उधर घूमते दिखाई देते हैं।

दलाल वही संदर्भ में गोरखपुर के सीएमओ डॉक्टर आशुतोष दुबे ने बताया जल्द ही सभी अवैध तरह से संचालित हो रहे सेंट्रो को सीज भी किया जाएगा और उन पर कार्रवाई भी की जायेगी

Share this story