×

Gorakhpur News: जिले में विभिन्न स्थानों पर स्पा और होटलों में चल रहे अवैध धंधा, प्रशासन नाकाम

Gorakhpur News: जिले में विभिन्न स्थानों पर स्पा और होटलों में चल रहे अवैध धंधा, प्रशासन नाकाम

गोरखपुर। जिला मुख्यालय के सहजनवां, नौसढ़, गीडा, भीटी रावत, गीडा के सेक्टर 22 आदि जगहों पर चल रहा अवैध कारोबार मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर स्वच्छ छवि वाले जिले के तौर पर सुमार था लेकिन आज जिले में अपने स्पा और होटलों को चमकाने के लिए होटल तथा स्पा के आड़ में देह व्यापार चला रहे हैं जो विशेष रूप से होटल मैनेजमेंट के देख रेख में संचालित होता है जिसमें एक या दो घंटे में अधिक रकम मिल जाता है।

ऐसे में प्रतिदिन हजारों रुपए की कमाई हो जाती है जो यह कमाई होटल के भरोसे असम्भव है लेकिन यही कारण रहा है कि गीडा थाना क्षेत्र व सहजनवां थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कई स्पा व होटलों का खुलना देह व्यापार का संकेत है जो लोगों को अपने तरफ आकर्षित कर रहा है इस स्थिति में जिला प्रशासन की लापरवाही व गहन जांच व समय-समय पर छापेमारी न होने से जिला प्रशासन पर भी सदेह के घेरे में रख कर लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से यह पता चला कि जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न जगहों में जो सहजनवां के गीडा सेक्टर22,नौसढ़, भीटी रावत,आदि जगहों पर चल रहा अवैध कारोबार का धंधा है वह विशेष रूप से होटल मैनेजमेंट के देख रेख में संचालित होता है जिसमें विशेष रूप से किसी द्वारा पेशकश करने पर होटल मैनेजमेंट समयानुसार कमरा बुक करता है जो एक या दो घंटे के लिए सिमित प्रतिबंध के साथ मोटी रकम लेकर देह व्यापार चलाता है जिसमें उसे एक व्यक्ति से हजारों रुपए की कमाई आसानी से हो जाता है।

यही नहीं इस कारोबार के अलावा लोगों द्वारा अवैध संबंध बनाने के लिए भी मोटी रकम मिल जाता है तथा इनसे न कोई आईडी प्रूफ मांगा जाता है नहीं जिला प्रशासन द्वारा इन होटलों पर समय-समय पर चेक किया जाता है।


जबकि ऐसे जगहों पर पुलिस प्रशासन व एलाऊ द्वारा समय-समय पर इन्ट्री रजिस्टर सहित सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आदि की गहन जांच किया जाता तो ऐसे कारनामे जिले के अन्दर नहीं होता। इस स्थिति में जिला प्रशासन की लापरवाही व गहन जांच व समय-समय पर छापेमारी न होने से जिला प्रशासन पर भी संदेह के घेरे में रख कर लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

वही गीडा के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 22मे तो पूरी तरह मानक की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं होटल कारोबारी दिन हो या रात यहाँ पर हमेसा युवक व युवतियों का आवागमन लगा रहता है वही जिम्मेदार लोगों को बताने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती है जिससे इन कारोबारियों का मनोबल बढ़ा हुआ नजर आ रहा है और कारोबार को धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है।

Share this story

×