×

Gorakhpur News: आईजीएल परिवार के द्वारा मोक्ष धाम पर कराया गया वृहद वृक्षारोपण

Gorakhpur News: आईजीएल परिवार के द्वारा मोक्ष धाम पर कराया गया वृहद वृक्षारोपण

सहजनवा गोरखपुर। इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल  के नेतृत्व में तथा प्रख्यात समाजसेवी परशुराम शुक्ल के अनुरोध पर मोक्ष धाम पर वृहद् वृक्षारोपण कराया गया । इसके साथ ही सभी वृक्षों की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु आयरन टी गॉर्ड भी उपलब्ध कराया गया ।

क्षेत्र के सभी समाजसेवियों द्वारा एस के शुक्ल को सम्मानित किया गया और कहा गया की आपके  द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे सामाजिक कार्यो को समाज सदैव स्मरण रखेगा और आप इस युग के प्रेरणा स्रोत है।  

एस के शुक्ल द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य लोगो को झुककर अभिवादन किया गया तत्पश्चात परशुराम शुक्ल जी को अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया तथा आईपीएन सिंह एवं ठाकुर प्रसाद को सयुक्त रूप से गीता और तुलसी जी का पौधा सप्रेम भेट किया।  

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा के कार्यो की तारीफ किया और कहा की निसंदेह आप एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में समाज के निर्माण हेतु कार्य  कर रहे है।  

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रशासनिक टीम के उपस्थित सदस्यों का सभी से परिचय कराया और बताया की यह समस्त व्यवस्था अखिलेश शुक्ल एवं सब्बीर अहमद द्वारा किया गया है।  


आईपीएन सिंह , ठाकुर प्रसाद सिंह , सेवानिवृत सैन्य अधिकारी ओपी मिश्रा ,कल्पनाथ सिंह ,रोहित शुक्ल ,रणविजय सिंह इत्यादि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this story

×