×

Gorakhpur News: हाई वोल्टेज बिजली का पोल दे रहा मौत को दावत, जिम्मेदार है मौन

Gorakhpur News: हाई वोल्टेज बिजली का पोल दे रहा मौत को दावत, जिम्मेदार है मौन

सहजनवां गोरखपुर। नगर पंचायत घघसरा के ग्राम ईटार पांडेय परशुराम नगर वार्ड नंबर 11 में  बीते कई सालों से गांव के मुख्य मार्ग से गांव के बीचो बीच होते हुए निजी मोबाइल टावर के लिए 11000 वोल्टेज बिजली सप्लाई गया है।

जो टावर के पास से 11000 वोल्टेज लोहे का खंभा पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है जो खुलेआम खतरे को दावत दे रहा है लटक रहा बिजली के तार व खंभा कभी भी टूट कर  गिर सकता है।  

बताते चलें कि जर्जर खंभे में जर्जर तार के वजह से कई  बार गांव के महिला,पुरुष, बच्चों का 11000 वोल्टेज बिजली तार की चपेट में भी आ गए थे। जिसके वजह से भाग्य बस कोई दुर्घटना घटित नहीं हुआ।

इन सब समस्याओं को देखते हुए समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी बिजली से होने वाली घटनाओं को भी प्रसारित किया गया। 

वही इस मौके पर जब विद्युत विभाग अधिकारियों से बिजली से होने वाली  घटना के संबंध में कराने के बाद भी साफ-सुथरे शब्दों में कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया करते हैं कि 2 से 3 दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं किया गया।

इस संदर्भ में  अवर अभियंता शिवम चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया हमें अभी जल्द ही चार्ज मिला है। मामला हमारे संज्ञान में नहीं था रविवार तक ठीक करा दिया जाएगा।

Share this story