Gorakhpur News: गीडा सेक्टर 22 बना अराजक तत्वों का जमावड़ा, गैंग बनाकर संचालित करते हैं अवैध धंधा
गोरखपुर। सरकार को भी जीएसटी व राजकीय कोश में जाने वाले धन को भी डकार रहे हैं होटल कारोबारी। सहजनवा गोरखपुर मुख्य मंत्री के जनपद गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र के विकास प्राधिकरण गीडा सेक्टर 22 में होटल के अगल-बगल व होटल के बेस मेंटो में अराजक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा ।
विशेष सूत्रों के जानकारी के अनुसार अगर देखा जाए तो गीडा सेक्टर 22 में तमाम कुछ ऐसे होटल है जहां पर अराजक तत्वों के सहयोग से होटल कारोबारी के वहां अनैतिक गोरख धंधे फलफूल रहे हैं।
आज औद्योगिक क्षेत्र विकसित गीडा को पूरे पूर्वांचल में औद्योगिक क्षेत्र का हब माना जाता है। लेकिन आज इस गीडा के खूबसूरती पर सेक्टर 22 के कुछ होटल कारोबारी के द्वारा कालिख पोतने का कार्य किया जा रहा है व मुख्यमंत्री के द्वारा बार-बार दिए जाने वाले निर्देशों का जिम्मेदारों द्वारा खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।
सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वही गीडा थाना क्षेत्र के जिम्मेदारों के द्वारा ना ही सेक्टर 22 में गस्त किया जाता है और नाही अराजक तत्वों पर निगरानी रखी जाती है।
आखिरकार बिना मानक के छ मंजिला का कार्य कैसे पूरा हुआ एवं गीडा द्वारा बीना नक्शा पास कराए कैसे संचालित हो रहे हैं अवैध होटल व होटल के निर्माण कार्य वही सरकार को भी जीएसटी व राजकीय कोश में जाने वाले धन को भी डकार रहे हैं कुछ होटल कारोबारी आखिरकार किसके शह पर फल फूल रहे हैं अवैध कारोबारी।
वही इस बाबत गीडा सीओ प्रशाली गंगवार ने बताया कि सेक्टर 22 की अराजक तत्वों व और अनैतिक गोरख धंधों की जांच पड़ताल चल रही है। जल ही कारवाई की जाएगी ।