×

Gorakhpur News: मुरारी इंटर कालेज सहजनवा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

Gorakhpur News: मुरारी इंटर कालेज सहजनवा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

गोरखपुर। मुरारी इंटर कालेज, सहजनवा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर साकेत ने और गणित विषय के अध्यापक विद्यासागर मिश्र ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष कैप्टन डी. एन. मौर्य और विशिष्ठ अतिथि राज्य स्तरीय कवियत्री नंदनी श्रीवास्तव रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य सुप्रिया सिंह द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया।


इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में परिषदीय बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले विद्यार्थीयों को मुख्य अतिथि कैप्टन डी. एन. मौर्य और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा की प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आगे कहा की, कोई भी भौतिक, आर्थिक या प्राकृतिक परिस्थितियां आपके मार्ग में बाधा नहीं डाल सकते है, बस आपको अपना हिम्मत और हौसला नहीं हारना है। कार्यक्रम के दौरान कवियत्री नंदनी श्रीवास्तव ने बेटियों और बच्चों के लिए कविता का पाठ कर उनका उत्साह बढ़ाया।


कार्यक्रम के दौरान परिषदीय बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में स्थान पाने वाले कक्षा 12 में दीपेंद्र सिंह ( 91.6 % ), हिमांशु गुप्ता ( 85.6% ), अर्पिता चौबे ( 85% ), विशाल यादव ( 80.4% ), अनुष्का ( 82.2% ), तथा कक्षा 10 में आशीष गुप्ता ( 91.33%), शिवांग सिंह ( 89.33% ), राजवीर ( 89% ), प्रिंस सिंह ( 87.33% ), ज्योति प्रजापति ( 83.33% ) तथा अन्य बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, गोरखपुर के उपाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी, प्रवक्ता डी. के. सिंह, अखिलेश चौबे, धर्मेश त्रिपाठी, शैलेंद्र प्रताप, भास्कर सिंह तथा अन्य अध्यापकों के साथ साथ हजारों की संख्या में बच्चें और उनके परिजन मौजूद रहे।

Share this story