×

Gorakhpur News: सीएचसी ठर्रापार में बैठेंगे मेडिकल कॉलेज रिसर्च टीम के डाक्टर, लगेंगी जांच मशीनें

Gorakhpur News: सीएचसी ठर्रापार में बैठेंगे मेडिकल कॉलेज  रिसर्च टीम के डाक्टर, लगेंगी जांच मशीनें

Gorakhpur News: सीएचसी ठर्रापार में बैठेंगे मेडिकल कॉलेज  रिसर्च टीम के डाक्टर, लगेंगी जांच मशीनें

घघसरा: नगर पंचायत घघसरा चेयरमैन प्रभाकर दुबे की  अध्यक्षता में गुरुवार को  मेडिकल कॉलेज जेई रिसर्च टीम के डॉक्टरों ने योजना बनाई तथा एक हफ्ते में सीएचसी ठर्रापार में अपनी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया । 

मेडिकल कॉलेज जेई रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ डॉक्टर अशोक पांडेय एवं निदेशक कृष्णा पांडेय ने बताया कि- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठर्रापार में- इंसेफेलाइटिस, टीवी, डायबिटीज, कैंसर जैसी अन्य गंभीर बीमारियों की जांच, इलाज व उस पर शोध किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र मेडिकल कॉलेज के  डॉक्टर यहाँ बैठेंगे। जांच मशीन भी लगाई जाएंगी। 

Gorakhpur News: सीएचसी ठर्रापार में बैठेंगे मेडिकल कॉलेज  रिसर्च टीम के डाक्टर, लगेंगी जांच मशीनें
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने मीडिया को बताया कि-  गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए प्रदेश व केन्द्र सरकार मिलकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जिसके लिए-जनपद की  सीएचसी ठर्रापार को चुना गया है।

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि  चिकित्सालय दो जिलों-गोरखपुर व संतकबीरनगर को एक साथ जोड़ता है। इस कारण इस पर जनता का भारी दबाव रहता है।  गंभीर बीमारियों के होने पर डॉक्टरों द्वारा मुफ्त जांच,  इलाज व उस पर शोध  किया जाएगा ।

 निपुर्ण डॉक्टरों के अनुभव का लोगों को बहुत फायदा होगा । इतना ही नहीं सरकार मेडिकल कॉलेज टीम  की अगवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में - शीघ्र एक आदर्श ग्रामीण स्वास्थ्य रिसर्च सेंटर का  निर्माण कराएगी ।  

निर्माण कार्य जब तक शुरू नहीं होता है, तब तक यहाँ पर मेडिकल कॉलेज रिसर्च टीम के डाक्टर बैठेंगे। जांच मशीनें भी हफ्ते के अंदर लगेंगी ।

उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष घघसर प्रभाकर दुबे,अधिशासी अधिकारी अमित नायक,मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टर अशोक कुमार पांडेय, रिसर्च सेंटर टीम के निदेशक कृष्ण कुमार पांडेय,डाक्टर बोस, सीएचसी अधीक्षक- डाक्टर सतीश सिंह,विनय पाण्डेय,सर्वेश दुबे,अखिलेश गुप्ता, सुशील कुमार शुक्ल,अभय दीप दुबे समेत कई लोग मौजूद थे।

Share this story