×

Gorakhpur News: राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया रैंडमाइजेशन

Gorakhpur News: राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया रैंडमाइजेशन

Gorakhpur News: राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया रैंडमाइजेशन

गोरखपुर।  सदर लोकसभा बांसगांव लोकसभा 1 जून को सातवें चरण में तथा  संत कबीर नगर लोकसभा के आशिक खजनी विधानसभा का मतदान छठवें चरण में 25 मई को संपन्न होगा उससे पूर्व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश आज बुधवार को एनआईसी सभागार  से संत कबीर नगर लोक सभा के प्रतिनिधि ऑनलाइन जुड़कर व गोरखपुर सदर प्रभास गांव लोकसभा के प्रतिनिधि मौजूद रहकर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी  ने पहला रैंडमाइजेशन किया  

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम के संचालन, सीलिंग और स्ट्रांग रूम तक परिवहन की जानकारी दी गई जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कृष्णा कृष्ण करुणेश ने एनआईसी सभागार में  राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने ईवीएम और वीवीपैट के संचालन से लेकर उनके परिवहन तक की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया। चुनाव प्रक्रिया के  इस पहले रैंडमाइजेशन में बताया गय कि ईवीएम और वीवीपैट को इसी पारदर्शी तरीके से आवंटित कर मतदान स्थलों तक पहुंचाया जाएगा।

दलों के प्रतिनिधियों को इन ईवीएम और वीवीपैट की सूची भी सौंपी गई ईवीएम और वीवीपैट का यह पहला रैंडमाइजेशन में बताया गाया की इसमें शामिल होने के लिए सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को पत्र भेजकर प्रतिनिधि नियुक्त करने के लिए कहा गया था। इस दौरान समाजवादी पार्टी से संजय पहलवान कांग्रेस पार्टी से दिलीप कुमार  भाजपा की ओर से अशू वर्धन शाही सहित अन्य पार्टी के प्रतिनिधि से जिला निर्वाचन अधिकारी ने  रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी।

Gorakhpur News: राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया रैंडमाइजेशन


उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम के प्रथम रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा कराया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले की यह अनिवार्य प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि ईवीएम को पारदर्शी तरीके से आवंटित किया जाए। इसके तहत उन्हें ईवीएम का चयन, उनका पृथकीकरण और मतदान संपन्न होने के बाद स्ट्रांग रूम तक पहुंचाकर मतगणना तक सुरक्षा में रखे जाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

रैंडमाइजेशन की यह प्रक्रिया सदर लोकसभा बांसगांव लोकसभा संत कबीर नगर के आशिक  खजनी विधानसभा क्षेत्र का मतदान व मतगणना जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी गोरखपुर के अधीनस्थ संपन्न कराया जायेगा। इस दौरान  उप निर्वाचन अधिकारी/एडीएम  वित्त विनीत कुमार सिंह सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्य सहित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share this story