Gorakhpur News: गोरखपुर में महानिदेशक अग्निशमन ने उद्यमियों के साथ की बैठक, सुनी समस्या
गोरखपुर। महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा अभिनाश चंद के नेतृत्व में शुक्रवार को उद्योग भवन पर उद्यमियो के साथ बैठक कर फायर सुरक्षा से संबंधित जानकारी दिया। बैठक के उन्होंने बताया की प्रदेश में सभी तहसीलों में फायर स्टेशन खोलने की शुरुवात हो गई है और कुछ ही तहसील बचे है। जहां तेजी से कार्य होगे। इसके साथ ही पिछले वर्ष हुए अग्नि की घटनाओं की भी चर्चा किया।
आईजीएल के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क ने गीडा स्थित इकाइयों के अनापत्ति प्रमाणपत्र के संबंध में आने वाली समस्यायों के संबंध में बात रखी इसके साथ ही उन्होंने फायर स्टेशन के पानी की उपलब्धता के लिए निवेदन किया। चेंबर के अध्यक्ष आर एन सिंह एवं महासचिव प्रवीण मोदी ने बुके देकर स्वागत किया और चेंबर आफ गारमेंट्स इंडस्ट्री के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने भी अपनी बात रखी और अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने डीजी फायर को प्रभु श्री राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया और एसीईओ गीडा डॉ आर डी पांडे को बुके देकर स्वागत किया।