Gorakhpur News: पेड़ की डाली में फंदे से लटका मिला युवक का शव
Tue, 31 Jan 20231675170003539

हरपुर,सहजनवां। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा धोबौली टोला कानपुरवा निवासी आदर्श पुत्र स्वामीनाथ का शव सोमवार की रात्रि मे घर के बगल स्थित खंडहर मकान मे उगे एक पेड़ म रस्सी के सहारे झूलता देखा गया। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना हरपुर बुदहट पुलिस को दी मौके पर पहुंची हरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच मे जुटी है।
उक्त संदर्भः में बात करने पर थाना प्रभारी हरपुर बुदहट संदीप यादव ने बताया अभी तहरीर नही मिली है युवक द्वारा फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया स्वजनो के बताये अनुसार घटना अपराधिक नहीं है।