×

Gorakhpur News: सहजनवा कस्बे में धूमधाम से मनाया गया दादी जी का उत्सव

Gorakhpur News: सहजनवा कस्बे में धूमधाम से  मनाया गया दादी जी का उत्सव

गोरखपुर। सहजनवां कस्बे में दिनांक 2 सितंबर 2024 दिन सोमवार को श्री प्राचीन हनुमान मंदिर(क्रय विक्रय परिसर) मेन मार्केट सहजनवा में भादिमावस के शुभ अवसर श्री प्राचीन हनुमान मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा श्री राणी शक्ति दादी जी का भजनोत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात श्री महावीर अग्रवाल एवं उनकी पत्नी ने दादीजी की ज्योत प्रज्वलित करके किया । 

Gorakhpur News: सहजनवा कस्बे में धूमधाम से  मनाया गया दादी जी का उत्सव


मंदिर कमेटी के सदस्यों एवम श्री राणी सती दादी मंडल सहजनवा की सदस्यों द्वारा दादीजी को सुंदर सुंदर भजनों से रिझाया गया। वहीं भजन गायक आकाश वर्मा जी ने गणेश वंदना से आरंभ कर सभी भक्तो को अपने भजनों पर खूब नचाया। 4 घंटे तक चले भजन संध्या के पश्चात आरती और प्रसाद का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष संजू सिंह, एवं पुरुषोत्तम अग्रवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष,आकाश भारतीय, सौरभ सहल, सोनू अग्रवाल, अनूप अग्रवाल,पुरुषोत्तम अग्रवाल पत्नी रिंकू अग्रवाल आदि बाजार के समस्त मारवाड़ी पत्नी सहित आयोजन में सम्मिलित हुए।

Share this story