×

Gorakhpur News: सहजनवा पीजी ग्लोबल एकेडमी में मंगलवार शाम बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने रंगमंच पर दी मां गंगा अवतरण की प्रस्तुति

Gorakhpur News: सहजनवा पीजी ग्लोबल एकेडमी में मंगलवार शाम बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने रंगमंच पर दी मां गंगा अवतरण की प्रस्तुति

गोरखपुर। घघसरा नगर पंचायत के पीजी ग्लोबल एकेडमी में मंगलवार शाम बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद प्रभावशाली रहा। उनके द्वारा रंगमंच पर मां गंगा अवतरण की प्रस्तुति इतनी जबरदस्त रही कि देखकर अभिभावक गण भावक हो उठे। राजर्षि भागीरथ का अथक  प्रयास लोगों को खूब भाया।  दर्शक देखकर एक टक निहारते रहे। शिव जी के आशीर्वाद से जब मां गंगा पृथ्वी की ओर अपना रूख किया, तो सभी हर्षित हो गये और माँ का जयघोष करने लगे। भागीरथ का उन्हें श्रद्धापूर्वक दंडवत् प्रणाम करना  और फिर हृदय में भाव भरकर धारा के आगे चलता हुआ देखकर सभी  मंत्र मुक्त हो गए।

सभ को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप शुक्ला और नगर पंचायत अध्यक्ष घघसरा प्रभाकर दुबे ने कहा कि- भारत जैसे धर्म प्रधान देश के मनीषियों ने अपने लिए नहीं बल्कि जगत कल्याण के लिए कार्य किया । माँ गंगा की अविरल धारा समस्त प्राणियों को सुख देने के लिए है। हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी सरकारें  भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को मजबूत और समृद्ध करने का कार्य कर रही है। 

पूर्व विधायक जीएम सिंह ने भी अपने सकारात्मक विचार लोगों के सामने रखें । उक्त अवसर पर नगर पंचायत घघसरा प्रभाकर दुबे के अतिरिक्त पूर्व विधायक जीएम सिंह, विद्यालय प्रबंधक श्रवण कुमार मद्धेशिया, प्रेम नारायण चौबे, बलयी बाबा, ध्रुव नारायण पांडेय, ध्रुव नारायण शुक्ला, बंगाली पांडेय, राजेश गुप्ता, शंकर सिंह, प्रदीप सिंह, गणेश निषाद, डॉ मोहम्मद इस्लाम, नितेश शुक्ला समेत कई लोग मौजूद थे।

Share this story