×

Gorakhpur News: घघसरा नगर पंचायत के दीनदयाल नगर में निकली भागवत की कलश यात्रा

Gorakhpur News: घघसरा नगर पंचायत के पंडित दीनदयाल नगर के शिव मंदिर प्रांगण से मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ श्री मद भागवत कथा की कलशयात्रा निकाली गई

Gorakhpur News: घघसरा नगर पंचायत के पंडित दीनदयाल नगर के शिव मंदिर प्रांगण से मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ श्री मद भागवत कथा की कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद थे। यात्रा का शुभारंभ अयोध्या धाम से पधारे पंडित धीरज कृष्ण शास्त्री के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे की अगुवाई में की गई,जो नगर पंचायत के मोहल्ला अलगटपुर होते हुए तुलसीदास, हनुमंत नगर,जयराज नगर से होते हुए जेठू नगर के उपरांत अपने यज्ञ स्थल पर पहुंची।

यात्रा के दौरान भारी संख्या में युवा-युवतियां,बालक-वृद्ध सभी ने भाग लिया सभा को संबोधित करते हुए पंडित धीरज कृष्ण शास्त्री ने कहा कि-जिस प्रकार सतत् अभ्यास से लोगों में विद्या का श्रीजन होता है। उसी प्रकार बार-बार धार्मिक अनुष्ठान से समाज में समरसता और परोपकार की भावना बढ़ती है। भगवान के प्रति लोगों के उन्मुख होने से उनका दोनों लोक सवर जाता है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने कहा कि भारत वर्ष ऋषि-मुनियों का देश रहा है।

इसकी पावन मिट्टी में गुरू नानक देव, महावीर,भगवान बुद्ध, कबीर और तुलसीदास जैसे संत थे हम तलवार से जीतने में विश्वास नहीं रखते दिल को जीत कर अपना बनाते हैं विश्व बंधुत्व ही हमारी संस्कृति है उक्त अवसर पर पंडित धीरज कृष्ण शास्त्री के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे, कलाधर त्रिपाठी, संतोष पांडेय,जमनेश तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, बाबू जोखन सिंह,बुंदर निषाद, राजेश विश्वकर्मा, उमापति तिवारी, सुंदरम तिवारी,राम शरण सिंह, सुधा चौबे, सुनीता मिश्रा, विशाल गुप्ता, रामदरश गुप्ता, तुफानी प्रसाद, प्रीतम पाण्डेय, सुरेन्द्र वर्मा, शंभू तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे।

Share this story