Gorakhpur News: अवैध पैथोलॉजी हॉस्पिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर के ऊपर जल्द होगी कार्रवाई, टीम हुई गठित

गोरखपुर। गोरखपुर सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बार-बार यह कहां जा रहा है कि अवैध पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर हॉस्पिटल झोला छाप डॉक्टर के उपर स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करके इन अवैध स्वास्थ्य कारोबारी पर मुकदमा पंजीकृत करावे लेकिन वही सहजनवा तहसील क्षेत्र में बिना मानक व डिग्री के धड़ल्ले से तमाम स्वास्थ्य कारोबारी अपने कारोबार को बिना किसी डर के संचालित कर रहे हैं वहीं सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य कारोबारी का साठ गांठ काफी अच्छा है जिससे इन अवैध स्वास्थ्य कारोबारी के ऊपर कार्रवाई करने मे स्थानीय प्रशासन की हीला हवाली होती रहती है।
वही इस पूरे प्रकरण को कई महीनो से प्रतिष्ठित अखबारों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों में प्रमुखता से अवैध स्वास्थ्य कारोबारी के कारनामे को आए दिन प्रकाशित किया जाता है। वही सहजनवा तहसील क्षेत्र में लगातार सोशल मीडिया के अपने अवैध स्वास्थ्य कारोबार का पोल खोलते नजर आ रहा है और उच्च अधिकारियों को भी इस पूरे प्रकरण को अवगत भी कराया जाता हैं लेकिन जिम्मेदार अपनी कुंभकर्णी नींद से जागना ही नहीं चाहते और वही मुख्यमंत्री के आदेशों का खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार वहीं उक्त संदर्भ में एडिशनल डायरेक्टर ने बताया की टीम गठित कर दी गई है और जांच की प्रक्रिया शुरू है जल्द ही अवैध स्वास्थ्य कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।