Gorakhpur News: गाजे-बाजे के साथ निकली लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलशयात्रा

Gorakhpur News: गाजे-बाजे के साथ निकली लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलशयात्रा
Gorakhpur News: विकास खंड पाली के ग्राम पंचायत गोविंदपुर में जनकल्याण हेतु बुधवार को श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। जिसमें बड़े-बुजुर्ग महिलाएं-बच्चे सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। यात्रा अनेकों गांवों होते हुए नारंगपट्टी, जाल्हेपार, भिटिया, चणराव, भक्सा से सिसई घाट राप्ती नदी से जल भरकर पुनः अपने यज्ञ स्थान गोविंदपुर पहुंची।
सुहागिन स्त्रियां संगीत की मधुर धुन पर भजन गीत गाती हुई सिर कलश लिए हुए सुंदर परिधानों में कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी। वहीं भक्तों के पीले परिधानों की छटा निराली और मनमोहक थी। भगवान के नाम का जयघोष से पूरा जनमानस गुंजायमान हो रहा था। बृंदाबनधाम से पधारे आचार्य सौरभ शास्त्री जी ने कहा कि- भगवान की कथा हमें सद् मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। जगत में प्राणी का एक मात्र कोई सच्चा हितैषी है,तो केवल भगवान ही हैं।
जनमानस मिलकर जब भगवान का पूजन,अर्चन, वंदन व कथा श्रवण करते हैं, तो वह उनकी प्रथम भक्ति है जो भगवान को बहुत प्रिय है। हम उनकी ओर एक कदम आगे बढ़ाते हैं, तो वह दूना कदम बढ़ाकर हमें थाम लेते हैं। उक्त अवसर पर पंडित हरिप्रपन्न, प्रधान रासकरन निषाद, बलराम मौर्या, गणेश साहनी, डा राम उजागिर साहनी, दिनेश लाल, विजय लाल, रामकृपाल, राजेंद्र साहनी, उमापति, राम नवल, अमरेंद्र साहनी, रविराज, सहित आदि लोग रहे।