Gorakhpur News: गोरखपुर जनपद के सहजनवां व सदर तहसीलों मे अबैध खनन जोरो पर
सहजनवां तहसील के बड़गहन, सदर तहसील के जमुआड़ व मंझरिया मे परमिशन के नाम पर हो रहा अबैध खनन
सहजनवा गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के सदर तहसील व सहजनवां तहसील क्षेत्र मे हो रहे अवैध खनन को लेकर जिमेदारो द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है।वहीं खनन माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है।अबैध खनन के खेल में कुछ प्राइवेट कर्मचारियों का भी दिख रहा रोल खनन माफियाओ द्वारा प्रशासन को गुमराह कर के ले लिया जा रहा है परमिशन।खनन के परमिशन के दौरान राजस्व टीम द्वारा अपने रिपोर्ट में लिखा जा रहा है कि कोई भी खनन बंधे से लगभग 600सौ मीटर की दूरी पर होगा लेकिन खनन माफियाओं द्वारा कोई नियम को फॉलो नही किया जा रहा है।
खनन माफियाओं द्वारा बंधे से सटे ही खनन किया जा रहा है वही खनन विभाग पूरी तरह से चुप है।और वही बिभाग द्वारा बार बार कहा जा रहा कि कार्यवाही किया जा रहा है लेकिन कार्यवाही के नाम पर रातों रात लाखो का चूना सरकार को लगा दिया जारहा है।देखा जाये तो तहसील प्रशासन खनन को लेकर पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है।खनन माफियाओं द्वारा पोकलेन मशीन लगाकर खनन किया जा रहा है।वही जिम्मेदार द्वारा जांच कर कार्यवाही करने का बार बार हवाला दिया जा रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही है।वही सहजनवां तहसील क्षेत्र के बड़गहन तथा सदर तहसील के जमुआड व मंझरिया में धड़ल्ले से किया जा रहा अबैध खनन अबैध खनन की सूचनाएं जिमेदारो को बार बार देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो पा रही है।
वही जिम्मेदार पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं, खनन माफियाओं के डर से स्थानीय प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर पा रही है सिर्फ कागजो मे कार्यवाही करने का कार्य कर रही हैं।खनन माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में खनन किया जा रहा है वही बड़गहन में जिस गाटा का परमिशन हुआ है उस गाटा मे पहले ही मिट्टी निकाली जा चुकी हैं बर्तमान मे ग्रामीणों के कहने के अनुसार गाटा संख्या251,241,व रोड के दोनों तरफ खनन माफियाओं द्वारा अबैध खनन किया जा रहा है वही खनन माफियाओं द्वारा अधिकारियों को भी गुमराह किया जा रहा है।
खनन माफियाओं द्वारा पूरी तरह से अबैध खनन किया जा रहा है
और खनन विभाग द्वारा ओटीपी भी नही बन्द किया जा रहा है।जिससे खनन माफियाओं द्वारा धड़ले से खनन किया जा रहा है।
वही सदर तहसील क्षेत्र के जमुआड व मंझरिया मे पोकलेन मशीन से खनन का कार्य किया जा रहा है।गोरखपुर जनपद में हो रहे अबैध खनन को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। और देखना है कि जिम्मेदारो द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है।
क्या कहे जिम्मेदार
उपजिलाधिकारी सदर तहसील का कहना था कि अबैध खनन की सूचना मिल रही है जांच करा कर कार्यवाही किया जायेगा
वही खनन अधिकारी गोरखपुर ने कहा कि अबैध खनन की शिकायत मील रही है जाँच कराने के बाद पट्टा धारकों पर कार्यवाही किया जायेगा
तहसीलदार सहजनवां ने अबैध खनन को लेकर कहा कि पट्टा धारकों द्वारा अगर दूसरे गाटा से खनन किया गया है तो जांच करा कर उन पट्टा धारकों पर कार्यवाही किया जायेगा