प्रदेश स्तरीय एनसीसी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में गोरखपुर ग्रुप की टीम बनी विजेता

गोरखपुर। सैनिक स्कूल, फर्टिलाइजर, गोरखपुर में चल रही उत्तर प्रदेश राज्य एनसीसी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खेले गए फाइनल मुकाबले में प्रयागराज ग्रुप को हराकर गोरखपुर ग्रुप की टीम विजेता बनी। फाइनल में पहुंची गोरखपुर की टीम ने लखनऊ को सैनिक स्कूल फर्टिलाइजर में चल रहे उत्तर प्रदेश राज्य एनसीसी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में पुरे प्रदेश से गोरखपुर, लखनऊ, बनारस टीम A, बनारस टीम B, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, अलीगढ़ सहित कुल 11 एनसीसी ग्रुप की टीमों ने प्रतिभाग किया । जिसमे प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गोरखपुर ग्रुप और प्रयागराज ग्रुप के बीच हुआ। जिसमे गोरखपुर की टीम ने प्रयागराज की टीम को 63–42 से हरा कर खिताब पर अपना कब्ज़ा किया । विजेता टीम को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने ट्राफी, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
वहीं कैंप के आठवें दिन ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने यातायात संबंधी जरूरी जनकारी दी, और बताया की किस प्रकार से हम कुछ सावधानी बरत कर आपने साथ साथ दुसरो को भी सड़क दुर्घटना से बचा सकते है तथा अन्य लोगो को इसके लिए जागरूक कर सकते है। वही फायर ब्रिगेड सर्विस से आए एएसआई अफरोज आलम खां ने कैडेट्स को आग लगने से होने वाली दुर्घटना तथा उनसे किस प्रकार बचाव किया जा सकता है, तथा भविष्य होने वाली घटनाओ से किस प्रकार अन्य लोगो को बचाया जा सकता है, के विषय में जानकारी दी। लेक्चर के बाद आए दोनों अतिथियों को ले० कर्नल रमन तिवारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कैप्टन डी एन मौर्य, कैप्टन दीपक शाही, सेकेंड ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह, ले० बंदिता त्रिपाठी, थर्ड ऑफिसर नृपेंद्र मौर्य, सूबेदार मेजर पवन कुमार, सूबेदार कंवराज भाटी एंव अन्य पी. आई स्टाफ तथा कैम्प में आए एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।