×

Gorakhpur News: संस्कार इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य विज्ञान प्रदर्शनी

Gorakhpur News: संस्कार इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य विज्ञान प्रदर्शनी

Gorakhpur News: संस्कार इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य विज्ञान प्रदर्शनी

Gorakhpur News: सहजनवा तहसील क्षेत्र के पाली ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत रिठुआखोर संस्कार इंटरमीडिएट कॉलेज पर छठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के बच्चों के द्वारा विद्यालय परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथी इंजीनियर शशि प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख पाली ने प्रदर्शनी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ आशीर्वाद देते हुवे उन्होंने बताया कि अगर इस तरह से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा निखरती है और विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा।

जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में शैक्षणिक विकास के प्रति इतनी रुचि रखता है और रचनात्मक  विचारों का प्रदर्शन कर बच्चों ने मन मोह लिया वही जिसमे बच्चों के द्वारा चंद्रयान 3 मॉडल, सोलर सिस्टम,मानव हृदय, एवम भौतिक विज्ञान से संबंधित तरह-तरह के मॉडल बना कर प्रदर्शित किए गए वही प्रधानाचार्य अंजली सिंह ने बताया कि पहले शहरो के विद्यालय में जो व्यवस्थाएं बच्चों को दी जाती हैं अब अब हमारा पूरा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अंदर भी वह प्रतिभा जागृत हो।

जिससे बच्चो द्वारा अनेको निम्न बिंदुओं पर विज्ञान से संबंधित हर साल लगभग सैकड़ो माडल की संख्या मे आविष्कार कर प्रदर्शनी लगाया जाय। हमारा विद्यालय परिवार अपने बच्चों के प्रति हमेशा नई खोज लेकर अग्रसर रहता है। शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर सुविधा गुड गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए यह विद्यालय परिवार समर्पित है।

Share this story