Gorakhpur News: कररिया के एनजी पब्लिक स्कूल में मनाया गया दिवाली का पर्व
सहजनवा गोरखपुर। सहजनवा तहसील अंतर्गत ग्राम कररिया के एनजी पब्लिक स्कूल में मनाया गया धूम धाम से दीपावली का पर्व
एनजी पब्लिक स्कूल कररिया के बच्चों ने स्कूल में शुक्रवार को दीपावली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं हुई। बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ रंगोली बनाई। स्कूल के प्रबंधक प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों द्वारा दीपावली सेलिब्रेशन किया । इसमें सभी बच्चे विभिन्न परिधानों में सज-संवर कर आए थे।
बच्चों ने सुंदर रंगोली, कागज पर दिए बनाई। दीया डेकोरेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस उत्सव पर दीपावली का त्योहार सुरक्षित तरीके से मनाने की सलाह दी। पर्यावरण बचाने के लिए दिवाली पर तेज आतिशबाजी नहीं कर सुखद व स्वच्छ दीवाली मनाने का सभी को संदेश दिया।
शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई का मानसिक तनाव न हो इसलिए इस तरह के आयोजन से बच्चों में क्रिएटिविटी वर्क को निखारने के साथ पढ़ाई के बोझ को कम करने का प्रयास किया जाता है। इस कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी अध्यापक उत्सव श्रीवास्तव,आलोक मौर्य, रोहन वर्मा श्रवण गुप्ता,तनु श्रीवास्तव,अंशिका पूजा पांडे ,सुप्रिया ,नीलम सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहें।