×

गोरखपुर में शाखा पोस्ट मास्टर पर हमला, डाक पत्र छीनने का प्रयास

गोरखपुर में शाखा पोस्ट मास्टर पर हमला, डाक पत्र छीनने का प्रयास

गोरखपुर। नगर पंचायत घघसरा के वार्ड संख्या 13 ग्राम डुमरी निवासी रूदल प्रसाद गौड़ के ऊपर बीते मंगलमवार की शाम 5.30 बजे कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। मारने पीटने के साथ झोले में रखा कैस व रजिस्ट्री पत्र छीनने की कोशिश की। शोर मचाने पर सभी फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार- पोस्ट मास्टर का उनकी गाँव के पाटीदारी में जमीनी विवाद चल रहा है। कई बार छोटी- छोटी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ जाते  हैं।

पोस्ट मास्टर ने पुलिस को बताया कि बीते मंगलवार की शाम कुछ हमलावरों द्वारा जसुलीपार के पास घेर लिया। गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देने लगे। हम सहजनवा  डाकघर से डुमरी शाखा डाकघर पर पत्र व कैश लेकर अपने  बाइक से आ रहे थे।  मोटर साइकिल से आये बदमाश मुंह पर मास्क लगाए हुए थे, जिस कारण उनकी पहचान नहीं कर सके। वहीं कुछ की पहचान होने पर भय  बोल नहीं सके। उक्त- संदर्भ में थाना प्रभारी सहजनवा विशाल उपाध्याय ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, दोषियों को विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Share this story

×