पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पिता का निधन, शोक संवेदना का लगा रहा तांता

गोरखपुर। नगर पंचायत सहजनवा पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह के पिता राम पलट सिंह ( उम्र 84 वर्ष ) का निधन मंगलवार शाम को लखनऊ के एक अस्पताल में हो गया। वही देर रात पार्थिव शरीर को लेकर लोग लखनऊ से सहजनवा पहुंचे। निधन की खबर सुनते ही उनके सहजनवा के पटखौली स्थित आवास पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता, समाजसेवी, बुद्धिजीवियों वार्ड पार्षदों का तांता लगा रहा।
मौके पर सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला, पूर्व विधायक यशपाल सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य शैलेश सिंह ( टप्पू सिंह ), वरिष्ठ व्यवसायी विनोद सिंह, जंग बहादुर सिंह, संतोष गुप्ता, पूर्व सभासद बिट्टू यादव, गोपाल सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया।
अंतिम संस्कार में लोगों की उमड़ी भीड़
सहजनवा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रहे नागेंद्र सिंह के पिता राम पलट सिंह के अंतिम संस्कार में लोगों की उमड़ी भीड़। इनका अंतिम संस्कार कालेसर मोक्ष धाम पर किया गया। अंतिम संस्कार के पूर्व उनके घर से पार्थिव शरीर को कंधा देकर सैकड़ों लोगों ने कालेसर स्थित मोक्षधाम पर लाया। जहां पर उनके अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।