×

दिवाली के मद्देनजर मार्केट में फूड विभाग की हुई सेंपलिंग, व्यापारियों मे मचा हड़कंप

दिवाली के मद्देनजर मार्केट में फूड विभाग की हुई सेंपलिंग, व्यापारियों मे मचा हड़कंप

गोरखपुर। दिवाली को ध्यान में रखते हुए सहजनवां नगर पंचायत में होटल समेत मिष्ठान की दुकानों पर फूड विभाग के अधिकारियों ने किया सैम्पलीग सहजनवा मे फ़ूड विभाग की छापेमारी की दौरान कुछ लोग तो अपनी दुकान का शटर गिराकर भाग गए। लेकिन अधिकारियों ने यादव पनीर की दुकान से पनीर और खोवा का सेम्पल लिया गया तो हर्ष स्वीट हॉउस से मिठाई और खोवा. पनीर और मद्धेशिया स्वीट से पनीर और खोवा तथा फिसकिंग होटल से मसाला का सेम्पल लिया गया।

वहीं फ़ूड विभाग की छापमारी की सुचना मिलते ही कस्बे मिठाई की और किराने की दुकानों पर हड़कंप मच गया और सारे दुकानदार फटाफट अपनी दुकान का शटर ताला बंद करके हट गए। वहीं छापे की टीम को अधिकतर मिठाई और किराने की दुकाने बंद मिली।वही दीपावली को देखते हुए विभाग के द्वारा मिलावटी सामान उपभोक्ता को ना मिले और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए फ़ूड विभाग द्वारा यह कार्यवाही किया गया है।

Share this story

×