×

सहजनवां थाना क्षेत्र मे नाली विवाद को लेकर युवक व परिवार पर जानलेवा हमला

सहजनवां थाना क्षेत्र मे नाली विवाद को लेकर युवक व परिवार पर जानलेवा हमला

गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के सुरगहना में नाली के विवाद को लेकर एक पछ के लोगो ने दूसरे पछ पर जानलेवा हमला कर परिवार के कई लोगो को लहूलुहान कर दिया मिली जानकारी के अनुसार सुरगहना निवासी सनी यादव पुत्र श्याम लाल यादव उम्र बीस वर्ष ने बताया कि हमारे घर के पास नाली को लेकर बगलगीर से विवाद चल रहा जिसकी शिकायत जन सुनवाई डेक्स थाना सहजनवां पर दिनांक 10/2/25 को  किया गया था लेकिन सहजनवां पुलिस कोई सक्रियता नही दिखाई।

gorakhpur news,up news,gorakhpur news live today,hindi news,breaking news,today news,latest news,gorakhpur,news,viral news,gorakhpur latest news,up gkp news,uttar pradesh gorakhpur,news channel,gorakhpur news in hindi,gorakhpur hindi news,top news,live news,uttar pradesh latest news,uttar pradesh news,gorakhpur big news,gorakhpur news in hindil,gorakhpur update news,gorakhpur breaking news,gorakhpur police

जिससे मनबढ़ों का मनोबल बढ़ गया और ये लोग नाली जबरजस्ती बनवाने लगे फिर हम लोगों ने112नम्बर पर कई बार फोन किये लेकिन मौके पर पुलिस नही पहुची जब हम लोगो ने विरोध किया तो मनबढो ने भाला, कुदाल लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया और हमारे पूरे परिवार को घायल कर दिया वही पीड़ित का कहना था कि सहजनवां पुलिस को तहरीर दिया गया है। वही सीओ गीडा रातनेश्वर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जायेगी व तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जायेगा।

Share this story

×