×

किसानों ने भूमि अधिग्रहण को लेकर गीडा कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

किसानों ने भूमि अधिग्रहण को लेकर गीडा कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

गोरखपुर। सहजनवा तहसील क्षेत्र के रावतपार सरया के दर्जनों की संख्या में किसानों ने गीडा द्वारा किए जा भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसान सुनील यादव के नेतृत्व में चार सूत्रीय मांगों को लेकर विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी गीडा को ज्ञापन सौंपा गया। किसानों ने आरोप लगाया है कि 117/330 कृषि/आवासीय भूखंड भूमि को अधिसूचना विकास के नाम पर किया गया है। जिसके संबंध में  किसान व्यापारी शपथ देने से मना कर चुके है।गजट संबंधी सूचना मानने से किसान पहले ही मना कर चुके है।

gorakhpur news,up news,gorakhpur news live today,hindi news,breaking news,today news,latest news,gorakhpur,news,viral news,gorakhpur latest news,up gkp news,uttar pradesh gorakhpur,news channel,gorakhpur news in hindi,gorakhpur hindi news,top news,live news,uttar pradesh latest news,uttar pradesh news,gorakhpur big news,gorakhpur news in hindil,gorakhpur update news,gorakhpur breaking news,gorakhpur police


कार्य विक्रय पर प्रतिबंध लगाकर मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जबकि सीएम ने कहा था कि बिना किसानों की सहमति से भूमि का अधिग्रहण न किया जाय। किसानों ने मांग किया है कि भूमि अर्जन में सभी नंबरों को शून्य किया गया है। जो गलत है। अधिसूचना को निरस्त किया जाय। क्रय विक्रय पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाय। आवासीय और कामर्शियल निर्माण के लिए नक्शा दिया जाय।

इस दौरान रामनगीना साहनी, उमेश यादव, पंकज सिंह, रामनयन सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरिराम यादव, देवेंद्र गुप्ता, चंद्रभान सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

Share this story