×

आईजीएल में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

gorakhpur news,up news,gorakhpur news live today,hindi news,breaking news,today news,latest news,gorakhpur,news,viral news,gorakhpur latest news,up gkp news,uttar pradesh gorakhpur,news channel,gorakhpur news in hindi,gorakhpur hindi news,top news,live news,uttar pradesh latest news,uttar pradesh news,gorakhpur big news,gorakhpur news in hindil,gorakhpur update news,gorakhpur breaking news,gorakhpur police

गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एसके शुक्ल के कुशल मार्गदर्शन एवं प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय के कुशल नेतृत्व में आई चिकित्सा शिविर का आयोजन राज आई हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबन्धक मानव संशाधन एवं प्रशाशन दशरथ मिश्र रहे और विशिस्ट अतिथि डिस्पैच हेड अतुल पाण्डेय, प्रबन्धक पर्यावरण दुर्गेश मणि त्रिपाठी एवं राज आई हॉस्पिटल के प्रतिस्थापक डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तवा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक प्रबन्धक प्रशाशन अखिलेश कुमार शुक्ल ने किया।


अतिथियों का स्वागत डॉ कमलेश कुमार सिंह ने किया। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 101 लोगो के आँखों का परीक्षण हुआ और जांच के अनुसार चश्मा एवं दवा वितरित किये गए। नेत्र शिविर का संचालन डॉ. कमलेश सिंह ने किया। नेत्र शिविर में आने वाले रोगियों के लिए समुचित व्यवस्था सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल, शब्बीर अहमद ने किया।

दशरथ मिश्र ने बताया की बिजनेस हेड के नेतृत्व में प्रत्येक माह चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जाता है और शिविर का अधिकतम लाभ श्रमिकों को मिले इसके लिए पूरी आईजीएल परिवार समर्पित रहता है। अखिलेश कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। शिविर में राज आई हॉस्पिटल के मैनेजर डी डी द्विवेदी, नवाज खान, अरुण कुमार साहनी, अंकित दुबे, शमशाद अन्सारी उपस्थित रहे।

Share this story