
गोरखपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम चरणाव के पास सोमवार अपराह्न 12:30 बजे तेज रफ्तार सवारी से भरी ई रिक्शा सड़क के किनारे खड्डे में पलट गई, जिसमें एक परिवार के नौ लोग घायल हो गये,जिसमें 65 वर्षीय महिला कमला देवी की चिकित्सकों में मृत घोषित कर दिया है। अन्य घायलों को जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची घघसरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार- मानबेला थाना चिलुआताल निवासी रामभरोस 70 वर्ष सपरिवार सहजनवा के ग्राम जाल्हेपार निवासी अरविंद के यहां बीते रविवार को एक मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे,अन्य रिश्तेदार भी थे। कार्यक्रम समापन होने के बाद सभी लोग ई रिक्शा में बैठकर घर वापस जा रहे थे कि अचानक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर ग्राम चरणाव के पास सड़क के किनारे गहरी खड्डे में गिर गई, जिसमें रामभरोस 70 वर्ष, उनकी पत्नी कमला देवी 65 वर्ष, बहू हीरामती 35 वर्ष, छोटी बहू सीमा 31 वर्ष,नाती- सत्यम 10 वर्ष तथा नतिनी रितिका- 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिनमें कमला देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
वहीं अन्य घायलों की पहचान थाना क्षेत्र सहजनवा के ग्राम सिसई निवासी- मीना देवी 50 वर्ष पत्नी रामकृपाल, मंजू देवी 32 पत्नी बलिराम तथा नंत्रा देवी 60 वर्ष पत्नी जयकरन निवासी ग्राम कोल्हुआ, थाना- बखिरा, संतकबीरनगर के रूप में हुई है। ई रिक्शा चालक बलदाऊ निवासी लखनापार को घघसरा पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है। उक्त संदर्भ में चौकी प्रभारी घघसरा वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि- मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।