×

सहजनवां निबन्धन कार्यालय पर रजिस्टार के संरक्षण में दलालो का जमावड़ा, बिना जांच पड़ताल ही हो जाता है बैनामा

सहजनवां 

 

सहजनवा गोरखपुर।  सहजनवां तहसील में स्थित निबन्धन कार्यालय पर आए दिन फर्जी तरीके से बैनामा कराने को लेकर हंगामा होता रहता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रजिस्ट्री कार्यालय में दलाल पूरी तरह से सक्रिय रहते हैं। 

वही कास्तकारों के बैनामे के बाद रजिस्टार साहब को भेट के तौर पर मोटी रकम दिलाई जाती है और बैनामे के समय दस्तावेज मे अगर कोई कमी होती है तो उसके  एब्ज मे रजिस्टार साहब को दलाल पैसा देकर रजिस्ट्री करवा दिया जाता है वही जब कोई मामला सामने आता है तो दलाल मामले को मैनेज करने में जुट जाते है। 

इस तरह का मामला रोजाना देखने को मिलता है, वही कुछ मामले तो इस तरह के आते हैं जो सरकार के राजस्व को भी चुना लगाने में रजिस्टार साहब नही चूकते है कही कही तो बैनामे की जगह मोटी रकम लेकर दानपात्र लिखवा दिया जाता है। 

रजिस्टार साहब तो सरकार के पैसे से तनख्वाह भी लेते हैं और वही बैनामे के द्वारा सरकार को मिलने वाले राजस्व को भी डकारने मे लगे हैं। 

वही कुछ लोगो का कहना है कि भ्र्ष्टाचार मे डुबे साहब तो अपनी अकूत संपत्ति बनाने में लगे हुए वही दलाल और साहब मिलकर कास्तकारों को लूटने मे लगे हुए हैं देखना है कि इस पूरे प्रकरण में क्या होता है यह तो जांच का बिषय है।

Share this story