×

नीम हकीम खतरे जान की कहावत को चरितार्थ करते हुए डाक्टर ने किया हेपेटाइटिस बी पाजीटिव मरीज का सर्जरी

नीम हकीम खतरे जान की कहावत को चरितार्थ करते हुए डाक्टर ने किया हेपेटाइटिस बी पाजीटिव मरीज का सर्जरी

गोरखपुर। तहसील क्षेत्र में लगातार कई महीनो से अवैध स्वास्थ्य कारोबारी के खिलाफ प्रतिष्ठित अखबारो में लगातार खबरें चलाई गई  तब जाकर के कुंभकर्णी नींद से जागे थे स्वास्थ्य  विभाग के जिम्मेदार और एक अस्पताल को सील भी किए थे लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है सहजनवा तहसील क्षेत्र के अन्य जगहों पर धड़ल्ले से अवैध स्वास्थ्य कारोबारी के हौसले भी बुलंद है और अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर प्राइवेट अस्पताल संचालित करने में इन्हें जरा सी भी सरकार का कोई डर नहीं है। वही सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार  झोलाछाप डॉक्टरों  सहित अवैध तरह से संचालित होने वाली पैथोलॉजी प्राइवेट हॉस्पिटल अल्ट्रासाऊंड सेंटर डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक पे कार्रवाई की सिलसिला शुरू हो गई है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अगल बगल व क्षेत्र में चल रहे जितने भी अवैध  पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर सहित प्राइवेट अस्पतालों को चिन्हित कर लिया गया है जल्दी उन पर बड़ी कार्रवाई की जायेगी लेकिन अभी तक जिम्मेदारों के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


आखिर क्यों पूरे तहसील क्षेत्र व नगर पंचायत घघसरा मे जितने भी अवैध स्वास्थ्य कारोबारी है उनके ऊपर जल्द कार्यवाही शुरू किया जायेगा जिमेदारो द्वारा बार बार आश्वासन दिया जाता रहा है लेकिन घघसरा मे बिना रजिस्ट्रेशन के तमाम हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड, पैथालॉजी संचालित हो रहे हैं वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीछक द्वारा कुछ दिनों पूर्व नेशनल हॉस्पिटल को शील किया गया था लेकिन अन्य लोगों पर कार्यवाही नहीं किया गया वही देखा जाये तो घघसरा मे तमाम अबैध स्वास्थ्य कारोबारी अपने व्यवसाय को धड़ल्ले से संचालित कर रहे हैं, अब देखना है कि जिमेदारो द्वारा अन्य लोगों पर क्या कार्यवाही किया जायेगा या शील और डील का खेल इसी तरह चलता रहेगा और गरीब जनता को यमरूपी स्वास्थ्य कारोबारी डसते रहेगे।वही घघसरा मे एक हॉस्पिटल संचालक डाक्टर ने नीम हकीम खतरे जान कहावत को चरितार्थ करते हुए एक हेपेटाइटिस बी पाजीटिव मरीज का ऑपरेशन कर दिया और उस मरीज के परिजन से लाखों रुपए डकार लिया वही मरीज के परिजन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर हॉस्पिटल संचालक के ऊपर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है अब देखना है कि जिमेदारो के द्वारा इन यमरूपी डाक्टर पर क्या कार्यवाही होती है।वही एडिशनल सी यमो ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करा कर कार्यवाही किया जायेगा।

Share this story