×

सहजनवा में बिजली के पोल पर लगाए गए डिस और वाई-फाई के तारों से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

सहजनवा में बिजली के पोल पर लगाए गए डिस और वाई-फाई के तारों से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

गोरखपुर। सहजनवा में थाने चौराहे से लेकर स्टेशन तक बिजली के पोल पर लटके हुए वाईफाई के तार एवं डिशकेवल के तार से आए दिन होती है दुर्घटनाएं। कल लगभग 12:00 बजे दिन में डिश केबल का तार सड़क पर लटक रहा था। इस तार में एक बाइक सवार जो रेलवे स्टेशन की तरफ से जा रहा था अचानक उसकी बाइक में लटका हुआ तार फस गया बाइक सवार गिर गया अचानक एक लड़की भी गिर गई। और तीन लोग घायल हो गये।


यही नहीं आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं इन लटकते तारों के कारण यह डिश केबल के तार एवं वाई-फाई के तारों का क्या इन बिजली के तारों पर लगाने का कोई भी बिजली विभाग से अनुबंध नही है और ना हीं नगर पंचायत से कोई अनुबंध है। अगर किसी से अनुबंध नहीं है तो यह तार  कैसे लगे हुए हैं जो विगत कई वर्षों से लगे हुए हैं। यही बिजली विभाग के जेई सत्येंद्र कुमार जी से बात हुई तो उनका कहना है कि  इनसे कोई अनुबंध हमारा नहीं है मैं इनके ऊपर जल्दी कानूनी कार्रवाई करूंगा।

Share this story

×