सहजनवां के कई ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के रख रखाव के नाम पर भ्रष्टाचार

गोरखपुर। सहजनवां विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले तमाम ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के रख रखाव को लेकर ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव मिल कर कर रहे भ्र्ष्टाचार, मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जबरेला, बरौली, अनन्तपुर, रामपुर गड़तौली मे बने सामुदायिक शौचालय पूरी तरह से बंद पड़े देखे गए वही शौचालय के अगल बगल झाड़ झंखाड़ का बोलबाला नजर आ रहा है वही कुछ लोगो से पूछा गया तो पता चला कि शौचालय पर कोई केयर टेकर नही रहते हैं और उन लोगों का मानदेय प्रधान व सिग्रेटरी मील कर निकाल लेते हैं वही देखा जा तो विकास खण्ड के तमाम ग्राम पंचायतों में प्रधान व सचिव मिल कर सामुदायिक शौचालय के रख रखाव को लेकर सरकार के धन का बन्दरबाट किया जा रहा है।
वही जिम्मेदार पूरी तरह मूकदर्शक बने हुए हैं वही सचिव सुषमा चौबे से जानकारी लिया गया तो उन्हों ने कहा कि शौचालय का मरम्मत कराना है।वही सचिव गौतम कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी हम जल्द आये हैं हमें अभी इसकी कोई जानकारी नही है।वही देखा जाये कि अगर ग्राम पंचायत के जिम्मेदार इसी तरह अपने काम को करेगे तो ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कैसा होता होगा।एक तरफ मुख्यमंत्री ग्राम पंचायतों को विकसित करने में लगे हैं वही जिमेदार पूरी तरह से भ्र्ष्टाचार करने में लगे हुए हैं।