×

केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड गीडा में 72 मीटर ऊंची चिमनी निर्माण का कार्य हुआ पूरा

केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड गीडा में 72 मीटर ऊंची चिमनी निर्माण का कार्य हुआ पूरा

गोरखपुर। केयान के एमडी विनय कुमार सिंह ने झोंकी ताकत तय वक्त पर उद्घाटन के लिए कसी कमर। बताते चलें की प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी ने पिछले साल अगस्त में शिलन्यास कर भूमि पूजन किया था। गत फरवरी में कम्पनी ने पराज , थार्मेक्स , सीमेंस जैसी नामचीन कंपनियों से अनुबंध कर कार्य का आगाज कर दिया। बारह सौ करोड़ रुपए के लागत से निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट जहां तीन सौ लाख लीटर प्रति दिन इथेनॉल का निर्माण करेगा वहीं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष दो हजार लोगों के रोजगार का अवसर देगा। चिमनी निर्माण का कार्य आज पूरा हुआ जिसकी ऊंचाई मानक के अनुरूप 72 मीटर निर्धारित है। इसके निर्माण कार्य को देख रहे प्रोजेक्ट मैनेजर कुंदन सिंह ने अपनी पूरी टीम को लेकर पूरी गुणवत्ता ,सावधानी,समर्पण भाव से बिना किसी जनहानि के तय वक्त पर आज सराहनीय कार्य पूर्ण किया है।

कंपनी के महाप्रबंधक एपी मिश्रा जी के साथ उनकी तकनीकी टीम से अंकुर गंगवार,नितिन दीक्षित ,सैनी,विकास त्रिपाठी, आशीष राय, हिमांशु, मयंक,द्विग्वीजय,सहित सभी कर्मयोगी निरंतर लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगे हुए हैं। देखा जाए तो आठ मेगावाट की टरबाइन भी आकर फाउंडेशन पर स्थापित हो चुकी है ,बॉयलर ,का काम भी आखिरी स्टेज को स्पर्श करता नजर आ रहा है, शैलो टैंक दस हजार टन का एक तैयार हो चुका है बाकी निर्माणाधीन हैं जो शीघ्र ही पूरे होंगे, डिस्टिलेशन,ड्रायर ,सीपीयू सभी आवश्यक बिंदुओं पर निर्माण कार्य जोरों पर चल रहे हैं। कंपनी के प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने नवरात्रि में मां दुर्गा से प्रार्थना करते हुए आशा व्यक्त की है मां के आशीर्वाद से केयान डिस्टिलिरिज बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर एक इतिहास रचेगी।

Share this story