×

आईटीएम गीडा में हुआ संविधान दिवस पर भव्य कार्यकम का आयोजन

आईटीएम गीडा में हुआ संविधान दिवस पर भव्य कार्यकम का आयोजन

गोरखपुर। संविधान दिवस के अवसर पर आईटीएम गीडा के डॉ ए पी जे अब्दुल सभागार मे संविधान दिवस के अवसर पर  अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी  के कुशल मार्गदर्शन मे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे विकास सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर रहे। विशेष अतिथि के रूप में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के विधि विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर आर. एन. चौधरी ने कार्यक्रम में शिरकत की।


कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर और भारत के अन्य संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को उक्त विषय पर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया गया कि संविधान दिवस 26 नवम्बर को मनाया जाता है, जो भारतीय संविधान के अंगीकरण की महत्वपूर्ण तारीख है।

आईटीएम गीडा में हुआ संविधान दिवस पर भव्य कार्यकम का आयोजन

26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया था, हालांकि यह 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ, यह दिन भारतीय लोकतंत्र और संविधान की महत्ता को समझने और सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त अपर जनपद न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया कि यदि किसी को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता या जानकारी चाहिए तो राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर-15100 पर कॉल कर तत्काल सहायता व जानकारी प्राप्त कर सकते है या राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित एल०एस०एम०एस० पोर्टल के माध्यम से भी आप अपनी समस्याओं का निदान कर सकते है।

इसके अतिरिक्त अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिनांक 14.12.2024 को जनपद गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नालसा थीम सान्ग एक मुट्ठी आसमा पर हक्क हमारा भी तो है सुनाकर उन्हे जागरूक किया गया। विशेष अतिथि प्रो. आर. एन. चौधरी ने संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूलभूत सिद्धांतों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने युवाओं से संविधान को समझने और उसके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत मे संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते होते कहा कि उन्होंने कहा कि संविधान न केवल भारत की विविधता को जोड़े रखने का माध्यम है, बल्कि यह हमें एक सशक्त और समतामूलक समाज की ओर प्रेरित करता है। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन भी किया गया।

इस अवसर पर डीन डॉ आर पी सिंह, विधि विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सरिता गुप्ता, आशुतोष राव, डॉ आशुतोष गुप्ता, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, अंजना जायसवाल, राम विजय सिंह, जवाहर चौरसिया सहित सभी शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।

Share this story