अजय राय समेत 10 कार्यकर्ताओं पर केस के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

गोरखपुर। सहजनवा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पद यात्रा निकाल कर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और दोपहर 12 बजे के करीब एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। 10जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसजनों ने वाराणसी में जलभराव, ध्वस्त सीवर, पीड़ित दुकानदार, रोपवे, जाम से परेशान जनता, कांवड़ यात्रियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पदयात्रा निकाल रहे थे।
जिस पर प्रदेश सरकार के इशारे पर वाराणसी के सिगरा थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री सहित 10 कांग्रेसजनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। सहजनवा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक करार दिया जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार पांडेय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जनहित में आवाज उठा रहे थे, जो विपक्ष का अधिकार है।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार पांडेय, जिला महासचिव एसपी सिंह, जिला सचिव सत्यप्रकाश मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष गब्बू लाल प्रजापति, भूपेंद्र त्रिपाठी, कुशेन्द्र चौबे, संजय सिंह, द्वारिकानाथ गुप्ता,व शैलेन्द्र कुमार, छेदी चौबे, बद्रीनाथ शुक्ल, अशोक कुमार, रणजीत पांडेय, हरिवंश पांडेय,संतोष कुमार त्रिपाठी, सुनील पांडेय, रामकेवल कनौजिया, अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी, बलराम सिंह यादव, रामाज्ञा पासवान, बेचू प्रसाद, हरिगोविंद अजीत उपाध्याय सहित सैकड़ो का कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।