×

गोरखपुर में ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मां शारदा का सजा दरबार

गोरखपुर में ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मां शारदा का सजा दरबार

गोरखपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर शहर भर में जहां मां का दरबार सजा हुआ है। वही वही बच्चों की स्कूल की छुट्टियों के साथ ही कई सांस्कृतिक गतिविधियां भी मां के पंडाल में हो रही हैं। गोरखपुर के सहारा स्टेट आवासीय कॉलोनी में नवरात्रि के अवसर पर मां का दरबार सजा हुआ है जहां सुबह-शाम मां की आरती के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है वही विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा कई प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां भी की जा रही है इस क्रम में फर्स्ट फुटप्रिंट किंडर गार्डन स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने आज ड्राइंग कंपटीशन में हिस्सा लेकर विभिन्न कलाकृतियों में रंग भरा।

गोरखपुर

कार्यक्रम की संयोजक निधि त्रिपाठी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शारदीय नवरात्र में बच्चों को सामुदायिक लोकरंग एवं भारतीय संस्कृति त्योहार से परिचित कराने हेतु इस तरह के आयोजन किए जाते हैं जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे बच्चियों विभिन्न प्रकार की कंपटीशन प्रतियोगिताओं में शामिल होने के साथ एक दूसरे से घुल मिलकर त्यौहार का आनंद उठाते हैं। उन्होंने कहा कि नन्हे बच्चों का आज प्रथम कंपटीशन है। कल से गायन वाद विवाद  प्रतियोगिता समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और सभी प्रतियोगिताओं का रिजल्ट नवरात्र के अंतिम दिन जारी किया जाएगा जिसमें बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

Share this story

×