
गोरखपुर। सहजनवां क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड पाली के पूर्व विद्यालय पट्टी धर्मदास में नई शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ पर बच्चों के जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ भारी संख्या में उसके अभिभावक गण भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसाद यादव ने कहा कि- सरकार की नई शिक्षा नीति बहुत अच्छी है। इसमें सभी बच्चों की समान भागीदारी पर जोर दिया गया है। 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को राष्ट्रभाषा में पढ़ाया जाना या उसकी राज्य भाषा में पढ़ाया जाना सुनिश्चित किया गया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीराम यादव ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार होते हैं। उनके ज्ञान विज्ञान तथा कौशल से देश की सुरक्षा, समृद्धि तथा तरक्की सुनिश्चित होती है। बच्चों को जैसा बनाया जाएगा वैसा देश बनेगा । उक्त अवसर पर गोकर्ण शुक्ला, नितेश शुक्ला, सर्वेश शुक्ला, ध्रुव नारायण शुक्ला, देवी पांडेय, कन्हैया लाल, संतोष कुमार,राज वंत,अशोक कुमार,डा० राजा नरेन्द्र यादव,अमरेश निषाद समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।