सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 167 में चार्ली कम्पनी बनी ओवर आल विजेता टीम
गोरखपुर। 21 अक्टूबर से चल रहे दस दिवसीय सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 167 सैनिक स्कूल फर्टिलाइजर गोरखपुर, में एनसीसी कैडेटो को नौवें दिन शिविर के दौरान हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे स्काउट ड्रिल कंपीटीशन, क्विज कंपीटीशन, फायरिंग कंपीटीशन, टेंट पिचिंग कंपीटीशन, तथा शिविर के विभिन्न कार्यों में अपना योगदान देने वाले कैडेट्स को कैम्प कमांडेंट ले० कर्नल रमन तिवारी ने शील्ड, मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। जिसमे चार्ली कम्पनी ओवर आल विजेता टीम रही । वहीं ब्रावो कंपनी दुसरे स्थान पर, अल्फा तीसरे स्थान पर तथा डेल्टा कंपनी अंतिम स्थान पर रही।
कैम्प कमांडेंट ने चार्ली कंपनी के कंपनी कमांडर सेकेंड ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह को उनकी टीम के साथ चैंपियन ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर कैप्टन डी एन मौर्य, कैप्टन दीपक शाही, सेकेंड ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह, ले० बंदिता त्रिपाठी, थर्ड ऑफिसर नृपेंद्र मौर्य, सूबेदार मेजर पवन कुमार, सूबेदार कंवराज भाटी एंव अन्य पी. आई स्टाफ तथा कैम्प में आए एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।