×

केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने बॉयलर में आग लगाने का किया शुभारंभ

केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने बॉयलर में आग लगाने का किया शुभारंभ

गोरखपुर। सायं चार बजकर दस मिनट पर जैसे ही बॉयलर में आग देने जीएम डिस्टीलरीज देवेश सिसोदिया जी ने महाप्रबंधक एपी मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आग लगाने का शुभारंभ किया पूरी टीम में उपस्थित अधिकारी गण प्रशांत सिंह, सौरभ तिवारी,नितिन दीक्षित,सुधीर पांडेय,अंकुर गंगवार,नरेंद्र सैनी,कैलाश श्रीवास्तव,आशीष राय विकास त्रिपाठी अमित सिंह,हिमांशु सहित सैकड़ों कर्मचारी संग मौजूद श्रम योद्धाओं ने हनुमान जी महाराज के जयकारे खूब लगाए। इस खुशी भरे संदेश को पाते ही एमडी विनय कुमार सिंह ने दूरभाष पर पूरी तकनीकी टीम के साथ महाप्रबंधक एपी मिश्रा जी को जोरदार बधाई देते हुए शुभकामना संदेश दिया।

बताते चलें कि सामान्यतया इस खास तकनीकी के बॉयलर निर्माण में 9 से 10 माह लग ही जाते हैं,किंतु बधाई है थर्मेक्स इंडिया को इसके साइट इंचार्ज विधान पाल ने केयान डिस्टिलिरिज की पूरी टीम को न केवल उचित मार्गदर्शन दिया बल्कि भयंकर गर्मी की तपिश से लेकर इस भारी सर्दी के बीच भी बिना थके , बिना रुके चलते हुए मात्र 6 महीने में बॉयलर का निर्माण कर उसे प्रारंभिक क्रिया में आज शुरू कराने का सराहनीय कार्य किया।  कंपनी के हर सेक्शन के ट्रायल शुरू होने लगे हैं । एमडी साहब ने विशेष रूप से नितिन दीक्षित को बधाई देते हुए नए नए कीर्तिमान स्थापित करने की कामना की है।इस बीच रॉ मैट्रियल की दूसरी खेप के लिए महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश में केयान की टीम प्रबंधक पर्चेज अजय पांडेय के नेतृत्व में  डेरा डाल चुकी है।

आसपास के किसानों से भूसी की खरीद भी बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है। आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने जिस आशा ,विश्वास के साथ आधार शिला रखी थी उसे पूरी तरह से पूर्ण करने के लिए एमडी विनय कुमार सिंह ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। यही वजह है कि उनके बेहद भरोसेमंद केयान के महाप्रबंधक एपी मिश्रा जी भी रात दिन कठिन परिश्रम ,पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ पूरी टीम को साथ लेकर इस बड़े कीर्तिमान को जहां कम वक्त में अत्यंत महत्वपूर्ण मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया और उसमें आशातीत सफलता के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

वसंत में जब मौसम खुशनुमा होगा तब ये कारखाना भी उत्सव बन कर नवाचारों के साथ महोत्सव का पर्याय बन जाएगा। इस विशेष अवसर पर एमडी विनय कुमार सिंह और उनकी पूरी टीम ने हनुमानजी को स्मरण करते हुए आगे के लक्ष्य को पूरा होने की प्रार्थना करते हुए गोरक्षनाथ के प्रति शीश नवाया। प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने सभी देवी देवताओं से केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड के उत्तरोत्तर विकास की प्रार्थना करते हुए आशीर्वाद की कामना की है।

Share this story

×