इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स द्वारा बंटी बबली भारत में सर्वाधिक बिकने वाला ब्रांड

गोरखपुर। इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड के नेतृत्व में कंपनी के उत्पाद बंटी बबली को भारत में सर्वाधिक बिकने वाले ब्रांड के तौर पर इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड द्वारा लगातार दूसरी बार चयनित किया गया बताते चले की पिछले वर्ष आईजीएल ने अपने सबसे लोकप्रिय ब्रांड बंटी बबली की एक करोड़ एकहत्तर लाख लाख से अधिक पेटियों का विक्रय किया था जो की अब तक का भारतवर्ष में उत्पादन एवं विक्रय का सर्वाधिक रिकॉर्ड है, और आईबीआर द्वारा सभी दस्तावेजों को सत्यापित करने के बाद अपने रिकार्ड में चयन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन शुक्ल रहे और विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप शुक्ल रहे। सर्वप्रथम गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल का अभिननंदन और स्वागत किया गया तत्पश्चात उनकी गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम को संचालित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा की आईजीएल के उत्पाद को आईबीआर में दर्ज किया जाना गोरखपुर के लिए बड़ी उपलब्धि है और इससे यह सिद्ध होता है की पूर्वांचल में अपार सम्भावनाये है और आईजीएल के लोगो की कार्यकुशलता विश्व भर में सबसे उत्तम है।
इसके साथ ही इस उपलब्धि हेतु मुख्य अतिथि ने बिजनेस हेड एस के शुक्ल को सीएसआर के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु मोमेन्टो देकर सम्मानित किया, इसके साथ प्लांट हेड शैलेन्द्र पाण्डेय के साथ सेल्स हेड अतुल पांडेय, बॉटलिंग हेड धर्मेन्द्र मलिक, लेखा प्रबन्धक जीतेन्द्र कोंटे को भी उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। तथा मुख्य अतिथि ने एस के शुक्ल को विकास पुरुष बताया, और कहा की आपने जिस तरह से आईजीएल के सीएसआर कार्यो को अंतिम छोर तक पहुचाये है उसके लिए पूरा आईजीएल परिवार बधाई के पात्र है तथा विशिष्ट अथिति प्रदीप शुक्ल ने आईजीएल द्वारा इस बेहतरीन प्रदर्शन कर यह आईबीआर ख़िताब लेकर सहजनवा और गोरखपुर का नाम पुरे भारत में रोशन करने के लिए बधाई दिया और सभी कर्मयोगियों को धन्यवाद एवं आभार दिया। आईबीआर के तरफ से उपस्थित जूरी मेंबर पुष्कर कुमरा ने गोल्ड मैडल, आईबीआर बुक्स और खिताब एवं पत्र बिजनेस हेड एस के शुक्ल को सांसद जी द्वारा उनकी गरिमामयी उपस्थिति में सौपा और आईबीआर के रिजल्ट्स को भी सबके सामने पढ़ा, इसके साथ ही उन्होंने आईजीएल कंपनी को शुभकामना दिया। बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने इस उपलब्धि हेतु कंपनी के चेयरमैन की नीतिया और दूरदर्शिता के परिणाम बताये और उन्होंने इसका श्रेय गोरखपुर यूनिट के सभी कमर्चारियों को दिया और कहा की निसंदेह हम कुछ ही दिनों में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे, इसके साथ ही उन्होंने सांसद रवि किशन शुक्ल एवं विधायक प्रदीप शुक्ल को बधाई दिया और कहा की आपके नेतृत्व में गोरखपुर विकास की ओर और गिड़ा के विकास के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी निरन्तर विकास के नए आयामों को स्थापित कर रहा है और आगे करता रहेगा। प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने कहा की हम सब बिजनेस हेड के नेतृत्व में आईजीएल को सर्वोत्तम शिखर पर ले जाने हेतु ढृढ़ संकल्पित है। प्लान्ट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अथिति तथा उपस्थित सभी अधिकारियो, कर्मचारियों के प्रति आभार जताया। सहायक महा प्रबन्धक मानव संशाधन एवं प्रशाशन दशरथ मिश्र द्वारा आईबीआर द्वारा इस प्रशस्ति पत्र को प्राप्त करने हेतु निरंतर सामंजस्य स्थापित कर इस योजना को पूर्ण किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था अखिलेश शुक्ल, साक्षी, सुगन्धा, महिमा, ज्योति एवं सब्बीर ने किया । उपस्थित अधिकारियो के नाम आशीष गुप्ता, एके सिंह, शैलेश चंद, रजनीकांत पांडेय , विष्णु पांडेय, सुनील कुमार, शिवानी शर्मा, अमित कश्यप, जगदीश धाकड़, अरुण चतुर्वेदी, रणधीर सिंह, संजय मिश्र, मनीष शाही, राजीव त्रिपाठी, पी वी कुनहपन इत्यादि के साथ भारी संख्या में आईजीएल के कर्मयोगी उपस्थित रहे।