×

सैकड़ो लोगों की मदद करते आ रहे हैं बीपी गुप्ता समाजसेवी, तहसीलदार सहजनवा ने किया सम्मानित

सैकड़ो लोगों की मदद करते आ रहे हैं बीपी गुप्ता समाजसेवी, तहसीलदार सहजनवा ने किया सम्मानित

गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के पाली ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत मिनवा के रहने वाले बीपी गुप्ता डीटीसी सर्विस में कार्यरत रहे। रिटायर होने के बाद उन्होंने समाज में गरीबों की पीड़ा को देखते हुए तमाम घर की बेटियों को तमाम बेबस और लाचार लोगों का निस्वार्थ भाव से प्रत्येक दिन धन बल और मन से समर्पित होकर कि उनकी सेवा में सदैव  आगे रहे।वही समाज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीपी गुप्ता को सहजनवा तहसीलदार राकेश कुमार कनौजिया ने अंगवस्त्र और गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया।वही दिल्ली जैसी जगह में लोगों के लिए महापुरुष के रूप में बीपी गुप्ता  ने एक अहम भूमिका निभाई है साथ ही साथ गोरखपुर जनपद के दर्जनों से अधिक मजबूर और बेबस लोगों के परिवार को शिक्षा, शादियों में सहयोग, और भी  सामाजिक कार्य करके यह साबित कर दिया है की अच्छा काम करने के लिए इंसान का मन होना चाहिए।

वही उनके सहयोग में संजय मद्धेशिया ने भी एक अहम भूमिका निभाई है। कई ऐसे अनेक लोगों के फंक्शन में निस्वार्थ भाव से तन मन धन-बल का सहयोग देकर एक अच्छा मुकाम हासिल किया है। वही इस संदर्भ में जब हमने बीपी गुप्ता से सवाल किया तो उन्होंने बताया हमें फेसबुक और सोशल मीडिया पर खुद को बेहतर शो करने की आदत नहीं है हमें लोगों के साथ खड़ा होना और गरीब घर के बच्चियों के पढ़ाई के साथ उनके सादियों तक उनका सहयोग करना यह मेरा बचपन का एक स्वभाव रहा है। और मैं दिल्ली मुंबई गुजरात उत्तर प्रदेश सहित अनेकों जिलों में लोगों का निस्वार्थ भाव से मदद किया और सेव किया और सदैव करता रहूंगा।

Share this story

×