शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर माहौल बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया सम्मान
गोरखपुर। राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ गोरखपुर इकाई ने जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी जंगल कौड़िया लवकुश कुमार और भरोहिया खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती नीलम को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। संघ शिक्षा क्षेत्र में बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से मुलाकात कर रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि, "हमारा उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं का समाधान करना और शिक्षा के लिए बेहतर माहौल बनाना है।
खंड शिक्षा अधिकारियों का सहयोग हमें इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा।" समारोह में उपस्थित प्रबंधकों ने भी शिक्षाधिकारियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के सहयोग जारी रखने की उम्मीद जताई। जिला महामंत्री अरुण कुमार रावत मीडिया प्रभारी कन्हैयालाल जायसवाल जिला कार्यालय प्रभारी उमेश चौधरी रवि प्रताप सिंह डॉक्टर सुनीता सिंह अजय कुमार त्रिपाठी व अन्य प्रबंधक मौजूद रहे।