×

इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

गोरखपुर। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल ने कम्बल वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम ग्राम जगदीशपुर से प्रारम्भ होकर क्रमशः जुड़ियान, खरैला, भप्सा एवं अड़ीलापार तक चलेगा। इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में कम्पनी के आस पास के  जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करने हेतु कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) दशरथ मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान ग्राम जगदीशपुर उमा शंकर उपाध्याय ने किया।

गोरखपुर।


आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल ने इस सामाजिक पहल का नेतृत्व करते हुए कहा कि “इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड सदैव समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम हमारी इसी सोच का हिस्सा है।” स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और आईजीएल कंपनी के प्रयासों को धन्यवाद दिया। उक्त कार्क्रम में आईजीएल से सब्बीर अहमद मय एडमिन टीम व् ग्राम जगदीशपुर से पशुपति नाथ उपाधयाय, भवानी उपाधयाय, राम मिलन, हरिनाथ, संत यादव, झुन्नू, फूलमती, उर्मिला देवी, उषा देवी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share this story