×

आईजीएल द्वारा मक्के का उत्पादन वृद्धि हेतु जागरूकता प्रशिक्षण और निःशुल्क बीज़ वितरण

gorakhpur news,up news,gorakhpur news live today,hindi news,breaking news,today news,latest news,gorakhpur,news,viral news,gorakhpur latest news,up gkp news,uttar pradesh gorakhpur,news channel,gorakhpur news in hindi,gorakhpur hindi news,top news,live news,uttar pradesh latest news,uttar pradesh news,gorakhpur big news,gorakhpur news in hindil,gorakhpur update news,gorakhpur breaking news,gorakhpur police

गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के कुशल मार्गदर्शन एवं प्लान्ट हेड शैलेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में कॉर्टेवा एग्रीसाइंस सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर किसानों की हर जरूरत को पूरा करने एवं किसानों की आय बढ़ाने के साथ मक्के की उत्पादकता और एथेनॉल उत्पादन को बढ़ाने व् मक्के के उत्पादन लागत को कम करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उक्त अवसर पर किसानों को आईजीएल द्वारा रवी में उन्नत प्रजाति के मक्के की बुवाई के लिए जागरूक किया गया और मक्के की रवि फसल की बुवाई हेतु आईजीएल एवं कॉर्टेवा एग्रीसाइंस द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर पूर्वांचल के चार जिलों गोरखपुर, कुशीनगर, सन्तकबीर नगर व् महराजगंज का चयन करके एफपीओ के साथ मिलकर लगभग 25 एकड़ मक्के की बुवाई डेमोंस्ट्रेशन फील्ड के तौर पर किया जायेगा जिससे जिले के अन्य किसानो को मक्का फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया सके। इसी क्रम में आईजीएल परिसर में आयोजित संगोष्ठी में किसानो को प्रशिक्षण कॉर्टेवा एग्रीसाइंस के एग्रोनोमी मैनेजर प्रदीप सिंह द्वारा दिया गया। उक्त अवसर पर आईजीएल व्  कॉर्टेवा एग्रीसाइंस द्वारा चारों ज़िलों गोरखपुर, कुशीनगर, सन्तकबीर नगर व् महराजगंज के एफपीओ को 46 पैकेट (184 किलोग्राम) उन्नति प्रजाति के मक्के का बीज वितरण किया गया जो लगभग 25 एकड़ मक्के की खेती हेतु दिया गया।

Gkp

प्लांट हेड शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी किसान भाइयों से कहा की आने वाले समय में यूपी सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन करने वाला राज्य बनेगा और यह डेमोंस्ट्रेशन फील्ड इस योजना में क्रान्ति लाने का कार्य करेगा और डेमोंस्ट्रेशन फील्ड का चयन कर किसानों को बीज़, बुवाई हेतु न्यूमैटिक प्लांटर, दवा का छिड़काव हेतु ड्रोन तथा हार्वेस्टिंग मशीन निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा और किसानो द्वारा उत्पादित मक्के को सीधे उनके खेत से आईजीएल कंपनी द्वारा ख़रीद का काम किया जायेगा। इस डेमोंस्ट्रेशन फील्ड के लगने से जिले के अन्य किसानो को भी प्रोत्साहन मिलेगा।


जिससे किसान पारम्परिक कृषि को छोड़कर मक्के की फसल को लगाएंगे। इसके बाद नाथनगर एग्रीटेक्नो फेड फॉर्मर्स प्रोडूसर कम्पनी के डायरेक्टर अमिताभ पांडेय, सस्टेनेबल आर्गेनिक एफपीओ डायरेक्टर मनोज सिंह, प्राविधान एफपीओ के डायरेक्टर अंशुमान उपाधयाय व् वैदिक कृषि एफपीओ के डायरेक्टर महन्त प्रेम नाथ गिरी के प्रति आभार जताया और इस क्रान्तिकारी पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में दशरथ मिश्र, अखिलेश कुमार शुक्ल, यशोवर्धन पाण्डेय, शब्बीर अहमद, सोम नाथ सिंह, अखिलेश मणि त्रिपाठी व् अन्य उपस्थित रहे।

Share this story