×

कैंसर से जूझ रही आशा बहू की मौत

कैंसर से जूझ रही आशा बहू की मौत

सहजनवा गोरखपुर। नगर पंचायत घघसरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार की आशा बहू संध्या तिवारी की मंगलवार की भोर में मौत हो गई। वह पिछले दो वर्षों से कैंसर से जूझ रही थी। उनकी अकास्मिक निधन पर आशा बहुओं ने संवेदना व्यक्त की। 

आपको बता दे कि विकास खंड के ग्राम हड़हा उर्फ सोनवरसा निवासी संध्या को जब अपनी बीमारी का पता चला, तो वह मेडिकल कॉलेज से लेकर पीजीआई एवं केजीएमसी तक दवा कराने गई परंतु कोई फायदा नहीं मिला। पिछले दो वर्षों से वह काफी कमजोर हो गई थी।

घर की माली हालत भी काफी खराब होने के कारण मदद के लिए वह स्वास्थ्य विभाग से लेकर स्वयंसेवी संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई परंतु कोई आगे नहीं आया और नहीं कोई मदद की । दवा में रही-सही घर की सारी पूंजी लग गयी । इसके बावजूद भी आखिरकार मंगलवार को वह अपनी जिंदगी की जंग हार गई। 

सुविधा के नाम पर आशा बहू को एक आयुष्मान कार्ड तक नहीं था। मज़े की बात यह है कि संवेदना व्यक्त करने कोई भी जिम्मेदार डाक्टर, अधीक्षक नहीं गया। मृतका के दो बच्चे हैं-जिसमे बेटा नाबालिग और बेटी बालिग है।

Share this story