×

Gorakhpur news: आगामी त्यौहारों में शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए गीडा थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक...

gorakhpur news,up news,hindi news,latest news,gorakhpur,gorakhpur news today,gorakhpur news live,uttar pradesh news,breaking news,gorakhpur latest news,up news live,news,up latest news,gorakhpur news in hindi,live news,latest gorakhpur news,gorakhpur update news,up news in hindi,latest gorakhpur news in hindi,news18 up

त्योहारों मे खलल डालने वालों की खैर नहीं-उप जिलाधिकारी

 सहजनवां गोरखपुर। आगमी त्योहार सबेवारात तथा होली को लेकर थाना गीडा के विभिन्न गांवों के सम्भ्रांत लोगों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

इस मौके पर लोगों से आगामी त्योहारो मे शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की इसी क्रम में उप जिलाधिकारी सहजनवां सुरेश कुमार राय की अध्यक्षता में हुई इस मोके पर उन्होंने कहा कि अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है।और किसी के द्वारा मोटरसाइकिल पर दो से अधिक तथा बिना हेलमेट, लाईशेंस के पाया गया तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।बिना अनुमति के डीजे या लाउडस्पीकर यंत्रो को नही बजाया जायेगा।

6 तारीख को रात्रि 1 बजकर तीस मिनट से लेकर रात्रि5बजे के अंदर होलिका दहन सभी ग्रामसभाओं मे किया जायेगा और शान्ति पूर्वक होली मनाई जायेगी।


 बैठक मे सी ओ कैम्पियरगंज श्याम देव, थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा, एसपी सिंह,चौकी इंचार्ज नौसढ़ दीपक सिंह, अंजनी तिवारी, जयप्रकाश सिंह,अजय श्रीवास्तव समेत सभी बिट सिपाही सभी ग्राम सभा से समानित ग्राम प्रधान मौजूद थे।

Share this story

×