सहजनवा गोरखपुर। जी टीवी के बहुचर्चित रियलिटी शो सारेगामापा के 2024 संस्करण में गोरखपुर के आकाश दुबे अपनी जगह बना कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी कामयाबी को लेकर घर-परिवार समेत पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनकी सुरीली आवाज का जादू ऐसे चला कि- सैकड़ों प्रतिभागियों को उनहोंने पीछे छोड़ दिया।
मखमली आवाज के धनी दुबे की सादगी भरे जीवन शैली के सभी लोग कायल है। पिछले कई वर्षों से मुम्बई में रहकर सुप्रसिद्ध संगीतकार सुरेश वाडेकर से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहे है। आकाश के पिता एसके दुबे सीआईएसएफ में बतौर एएसआई पद पर तैनात हैं।
संगीत साधक आकाश दुबे-सोनी टीवी के इंडियन आईडल,महुआ सुर-संग्राम, भइल बिहान, सब टीवी के फैमिली अंताक्षरी, सारेगामापा, राइजिंग स्टार, डीडी किसान पर प्रसारित अंताक्षरी कार्यक्रम में प्रतिभागी रह चुके हैं।
उनकी उपलब्धि पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला समेत कई नामचीन लोगों ने- आकाश दूबे को वीडियो संदेश भेजकर शुभकामनाएं दी हैं।
एक बार मुम्बई के जी टीवी के मंच तक पहुंचे जजों को अपने नगमों से मंत्र-मुग्ध कर दिया था।
उनकी उपलब्धि पर-नगर पंचायत घघसरा के चेयरमैन प्रभाकर दुबे,विद्यालय प्रबंधक सुनील दुबे, शुभम दुबे, रमेश मद्ध्येशिया समेत कई लोगों ने अपनी शुभकामनायें दी है।