×

गोरखपुर में एआई तकनीक आधारित डिवाइस से होगा रावण का पुतला दहन

गोरखपुर में एआई तकनीक आधारित डिवाइस से होगा रावण का पुतला दहन

गोरखपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के छात्रों ने एआई तकनीक आधारित डिवाइस से रावण का पुतला दहन करेंगे | ये रावण ना आग सें जलेगा ना रिमोट, और ना हीं मोबाइल फोन सें भगवान राम की तस्वीर सामने लाते हीं रावण दहन होगा l इस विजय दशमी पर आईटीएम गीडा बीटेक  के पांच छात्र प्रशांत शर्मा, प्रणव शर्मा, अनपूर्णा सिंह, श्रुति पाण्डेय, प्रियांशु शुक्ला, ने मिलकर एक ऐसा एआई रावण तैयार किया है जो  आग सें नहीं बल्कि भगवान श्री राम की तस्वीर देख कर हीं रावण दहन हों जायेगा l छात्र प्रशांत शर्मा ने बताया, हम नये भारत में नई तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है इसी सोंच को ध्यान में रखते हुवे हमने इस बार एआई रावण बनाया है, रावण के पुतले में हमने कुछ ऐसे सेंसर लगाएं है जो एक ख़ास रेडियो सिग्नल को कैच करता है,  इसी तरह हमने भगवान श्री राम की तस्वीर में भी एक सेंसर लगाया है जो रेडियो सिग्नल को रिसिव करता है l

जैसे हीं हम भगवान श्री राम की तस्वीर रावण के नजदीक लाते है तस्वीर में लगा सर्किट सेंसर रावण सें निकलने वाले फ्रिवेंसी को पहचान लेता है जिससे रावण के अंदर लगे सर्किट में एक इलेक्ट्रिकल हिट स्पार्क जनरेट होता है और रावण  धूं-धूं कर जल उठेगा। छात्रा अनपूर्णा ने बताया इस तकनीक के माध्यम से  हम लोग इस बार बुराई के प्रति अच्छाई के  प्रतीक विजय दशमी त्यौहार पर  एआई रावण का पुतला दहन करेंगे l छात्रा श्रुति पाण्डेय ने बताया एआई रावण को बनाने में हमें 5 दिन का समय लगा और ग्यारह हजार रूपये का खर्च आया हैं l संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने बताया कि कॉलेज के  इन्नोवेशन सेल में संस्थान के सभी विभागों के छात्र अपने नए नए विचारों पर शोध करते रहते हैं। इसके पूर्व भी हमारे छात्रों ने  देश व समाज हित में कई  इन्नोवेशन किये हैं l इसबार छात्रों ने एआई रावण तैयार किया जिसके माध्यम सें सुरक्षित रहते हुए रावण का पुतला दहन किया जा सकता हैं। एआई रावण दहन सिस्टम एक नया और सफल प्रयोग है| छात्रों की इस उपलब्धि पर  पर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया ,सचिव श्यामबिहारी अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया ,संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल साहित्य संस्थान के सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया।

Share this story

×