×

सहजनवां में झुंझुनू की राणी सती दादी की सजायी गई अलौकिक झांकी

सहजनवां में झुंझुनू की राणी सती दादी की सजायी गई अलौकिक झांकी

गोरखपुर। श्री दादी परिवार एवम श्री श्याम परिवार ट्रस्ट सहजनवा के संयुक्त तत्वावधान में सहजनवा के सेरेमनी वेडिंग लॉन में झुंझन की महारानी श्री राणी सती दादी जी के मंगल पाठ का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत गोविंद प्रसाद अग्रवाल एवम उनकी धर्मपत्नी बिमला अग्रवाल द्वारा श्री दादीजी की ज्योत प्रज्वलित करके की गयी।


कार्यकम में वाराणसी से पधारी पायल अग्रवाल जी द्वारा दादी जी का मंगल पाठ वाचन किया गया एवं दादी के मीठे मीठे भजनों से भक्तों का मन मोह लिया।
सतियो की सतरानी सिरमौर कहलाती हो......
जब से मैंने जय दादीजी कहना सीख लिया है.....
दादीजी मुल्के है......
मोरपंख वाला मिल गया...
शिवताण्डव स्त्रोतम .....
पर भक्तो ने खूब आनंद लिया। कमलेश भरतिया द्वारा पायल अग्रवाल जी का स्वागत किया गया।

गोरखपुर।


नगर पंचायत अध्यक्ष सहजनवां श्री मती संजू सिंह द्वारा पायल जी को पटका पहना कर स्वागत किया गया। श्री दादी के भक्त उनके भजनों पर झूमकर नाचने लगे और दादी के भजनों का खूब आनंद लिया।


अनिता भरतिया, बबली क्याल, क्षमा भरतिया, प्रियंका कनोडिया ,पूजा अग्रवाल, सुनीता क्याल, पुष्पा रुइया, प्रेमा कनोडिया,आदि सदस्यों द्वारा प्रतीक चिन्ह से पायल जी को समान्नित किया। रिंकू अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, अंजूअग्रवाल, राजुल अग्रवाल, सविता क्याल, सुनीता क्याल सहित सैकड़ों महिलाए दादी जी के मंगल पाठ में उपस्थित रही।

Share this story