×

बी.आर.सी सहजनवा पर हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

बी.आर.सी सहजनवा पर हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

गोरखपुर। मंगलवार को बी.आर.सी सहजनवा, पर हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें प्रत्येक न्याय पंचायत से बालवाटिका में निपुण तीन बच्चे और कक्षा एक और दो से एक एक निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसमें कुल पचास बच्चों को सर्टिफिकेट ओर टूल किट दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रा०शि०संघ सहजनवा के अध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल ने किया। सभा का संचालन श्रीमती नुशरत ने किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा ने निपुण के तौर-तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी।

मुख्य अतिथि ने सभी अध्यापकों एवं आंगन वाणी कार्यकर्त्रियों एवं अध्यापकों से पूरे मनोयोग से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया जिससे एक समृद्ध भारत की नींव रखी जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम मिश्र, कोषाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह, रीता तिवारी एवं सभी नोडल शिक्षक संकुल एवं  सभी ए आर पी मौजूद रहे। अंन्त में अध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कर्तव्य पथ पर दृढ़ता पूर्वक देश के निर्माण में अध्यापको एवं आंगन वाणी कार्यकर्त्रियों से प्रण प्राण से लग जाने का निवेदन किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

Share this story

×