आकांक्षी योजनाओं को लेकर घघसरा नगर पंचायत कार्यालय में की गयी बैठक

गोरखपुर। नगर पंचायत घघसरा कार्यालय में शुक्रवार को अध्यक्ष प्रभाकर दूबे की अध्यक्षता में स्वास्थ एवं पोषण के रखरखाव को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें आकांक्षी नगर योजना के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। प्रोत्साहन समिति के गठन एवं स्वास्थ्य व बाल विकास के कार्यकर्ताओं को जोड़ना, स्वच्छ वातावरण के लिए प्रोत्साहित करना और जिम्मेदारी तय करना शामिल है।
सभा को संबोधित करते हुए- नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने कहा कि- कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देना। योजनाओं के अन्तर्गत लाभ पहुचाना शामिल है।
पोषण हेतु आंगनबाड़ी द्वारा वार्ड स्तर पर सहयोग प्रदान करना। उसकी निगरानी करना भी है शामिल है। उक्त अवसर पर चेयरमैन प्रभाकर दूबे के अलावा अधिशासी अधिकारी अमित नायक,एकाउंटेंट अखिलेश गुप्ता, मुख् सेविका ऊषा मौर्या, स्वास्थ विभाग से लोकेंद्र कुमार सोनी ,श्रीतिक श्रीवास्तव,अरविंद कुमार,संतोष पाण्डेय, सुरेन्द्र बर्मा,राकेश कुमार,विनोद कुमार,सुंदरम त्रिपाठी,विजय प्रताप सिंह,ध्रुव गुप्त समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।