×

सहजनवा बाजार में गली से अवैध कब्जे को राजस्व एवं पुलिस क़ी संयुक्त टीम ने हटवाया

सहजनवा बाजार में गली से अवैध कब्जे को राजस्व एवं पुलिस क़ी संयुक्त टीम ने हटवाया

गोरखपुर। नगर पंचायत केशवपुर वार्ड नंबर 8 के रहने वाले पुरुषोत्तम अग्रवाल का पुश्तैनी मकान है। उनके बगल का मकान अनिल कुमार गुप्ता ने खरीद लिया है। दोनों के बीच मध्य गली है। उसी पुश्तैनी गली को कब्ज़ा करने से मना करने को लेकर 24/2/2021 को अनिल गुप्ता वगैरह ने आवेदक के परिवार को मारा पिटा था जिसका मुकदमा भी सहजनवा थाने मे पजीकृत हैं। तब प्रार्थी मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे गया तो पुस्तैनी गली कब्ज़ा मुक्त हो गयी थी।

उस पुस्तैनी गली को अनिल गुप्ता फिर कब्जा करना चाहते हैं जबकि वह गली लगभग 90 साल पुरानी है अभी फिर कुछ महीने पूर्व उसे गली में उसने ताला बंद कर दिया है। जिससे इनको साफ सफाई करने में काफी कठिनाई होती है प्रार्थी ने 25.7.2024 को  सहजनवा एस डी एम को एक आवेदन दीया था की गली मे जबरिया बंद किया गया ताला खुलवा दिया जाए।

उन्होंने आदेश किया कि नायब तहसीलदार मौके पर जाकर निस्तारण करें। फिर उसने थाना दिवस में 26.9.2024 को आवेदन दिया पर कोई गया नहीं।फिर उसने दिनांक 4/11/2024 को संपूर्ण तहसील समाधान  दिवस में आवेदन करके पुस्तैनी गली खुलवाने की गुहार लगायी हैं।तब यह आदेश हुआ। उसी आदेश के क्रम मे आज राजस्व एवं पुलिस क़ी टीम मौके पर जा कर राजस्व टीम मे नाएब तहसीलदार भानु सिंह व हल्का लेखपाल रत्नेश मणि एवं पुलिस के साथ मौके पर जाकर अवैध कब्ज़ा हटवाया।

Share this story